जिला स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 25 अगस्त ;अभी तक; शा.उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में जिला स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी का विषय “आधुनिक परिप्रेक्ष्य में नवीन शिक्षा नीति -2020 की उपादेयता ” पर अपने विचार श्रीमती ममता मोदी (मंदसौर), श्री जगदीश गुप्ता (मिर्जापुरा), श्री विजय राठौर (सीएम राइज सुभाष उत्कृष्ट उमावि भानपुरा ) ने रखें ।
संगोष्ठी का प्रारम्भ माँ शारदे व डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर निर्णायक के.सी. सौलंकी, प्राचार्य महारानी लक्ष्मी बाई शा.कन्या उमावि मंदसौर व श्रीमती ज्योत्सना शर्मा, प्राचार्य नूतन हाईस्कूल मंदसौर ने किया । विद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनीता प्रधान व श्रीमती अनुराधा त्यागी, श्री दिलीपकुमार मुजावदिया द्वारा समस्त प्रतिभागी शिक्षक/शिक्षिकाओं व निर्णायकों को लेटरपेड, पेन एवं फाइल कवर देकर स्वागत सम्मान किया ।
जिला स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी में श्रीमती ममता मोदी, उ.मा.शि. शा.उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर एवं श्री जगदीश गुप्ता मा.शि. शा.मा.वि.मिर्जापुरा का चयन राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी के लिए हुआ । आगामी राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी भोपाल म.प्र.में दिनांक 4 सितम्बर 2023 को होगी जिसके लिए निर्णायकों ने अपने उद्बोधन में शुभकामना व्यक्त करते हुए अग्रिम बधाई दी । शिक्षक संगोष्ठी का संचालन श्रीमती प्रीति पुरोहित, उ.मा.शि. शा.उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर द्वारा किया।