प्रदेश
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में कैरियर की असीम संभावनाएं-प्रो. सुरेश
मोहम्मद सईद
भोपाल, 1 अगस्त अभीतक। यदि आप पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में कैरियर बनाना चाहते हैं तो एशिया की पहली एवं देश की सबसे बड़ी मीडिया युनिवर्सिटी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं।
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके विभाग में एक वर्षीय पूर्णकालिक पाठ्यक्रम बीएलआईएस (बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस) संचालित है, जिसमें प्रवेश हेतु पात्रता किसी भी विषय में स्नातक है। इसी तरह एमएलआईएस (मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस) का एक वर्षीय पूर्णकालिक पाठ्यक्रम भी उनके विभाग में संचालित होता है, जिसमें प्रवेश हेतु योग्यता मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से बीएलआईएस है।
विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.(डॉ.)के.जी.सुरेश ने कहा कि नवीन परिसर माखनपुरम बिशनखेड़ी में आने के बाद विद्यार्थियों को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है । उन्होंने कहा कि विभाग में स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस हॉल, कंप्यूटर लैब, प्रैक्टिकल लैब आदि विशेष रुप से बनाई गई है, ताकि विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ प्रायोगिक ज्ञान भी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में पाठ्यक्रम को करने के बाद रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों के बाद विद्यार्थी सरकारी विभाग, वैज्ञानिक संस्थान, कृषि संस्थान, स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में पुस्तकालाध्यक्ष, पुस्तकालय वैज्ञानिक, प्रलेखन अधिकारी, लाइब्रेरी रिसर्चर, पुस्तकालय विज्ञान शिक्षक, पुस्तकालय सलाहकार आदि में कैरियर बनाकर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।