प्रदेश
भव्य कलश यात्रा, स्वर्ण कलश आरोहण और 108 कुंडीय श्री हनुमंत महायज्ञ की तैयारी को लेकर बालाजी ग्रुप ने बड़ी बैठक बुलाई
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १८ जनवरी ;अभी तक; श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर के तत्वावधान में आगामी 20 से 25 जनवरी तक आयोजित 6 दिवसीय स्वर्ण कलश आरोहण एवं 108 कुंडीय महायज्ञ महोत्सव की तैयारी को लेकर महावीर फतेह करे सेवा संस्था (बालाजी ग्रुप) द्वारा नगरपालिका सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तीन छतरी बालाजी मंदिर के पूज्य संत श्री रामकिशोरदास जी महाराज, यज्ञाचार्य डॉ. देवेंद्र शर्मा शास्त्री तथा श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. धीरेंद्र त्रिवेदी मंचासीन थे।
यह जानकारी देते हुए श्री बालाजी ग्रुप के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र मंगल बैरागी ने बताया कि इस बैठक में उपस्थित महानुभावों को अवगत कराया गया है कि 20 जनवरी को निकालने वाली भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा के रूट पर नगर में 40 स्थानों पर स्वागत मंच तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें कोई भी संस्था या समूह 1000 रू. की राशि जमा कराकर अपनी ओर से स्वागत कर सकते हैं। यह राशि श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर कार्यालय में जमा कराई जा सकती है। मंच माला पुष्प आदि की व्यवस्था उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही श्री नालछा माता मंदिर एवं खाटू श्याम मंदिर का दरबार भी शोभायात्रा के साथ चलेगा।
बैठक को यज्ञाचार्य डॉ. देवेंद्र शास्त्री ने संबोधित करते हुए 108 कुंडीय हनुमंत महायज्ञ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पंडित धीरेंद्र त्रिवेदी ने महोत्सव की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की। स्वागत उद्बोधन श्री बालाजी ग्रुप की ओर से प्रहलाद शर्मा पिंटू ने दिया। बैठक में हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर रेडक्रॉस चेयरमेन प्रीतेश चावला, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत सहित नगर के गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने किया एवं आभार वरिष्ठ पत्रकार सुरेश भावसार ने माना।