छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, प्राथमिक शाला पाठा मे लटका मिला ताला

दीपक शर्मा

पन्ना २० जनवरी ;अभी तक; शिक्षा विभाग की स्थिती इन दिनो बदतर है शासकीय विद्यालय मनमाने ढंग से संचालित हो रहे है। शिक्षा अधिकारी एस बी मिश्रा जबसे पदस्थ हुए पूरे जिले की शैक्षणिक व्यवस्था चरमराई हुई है। क्योकि उनका कोई दबाव नही है और न ही वह स्वंय निरीक्षण करते है। शिक्षको को समय समय पर नोटिस देकर वसूली अभीयान मे लगे रहते है। इसी लिए लापरवाह शिक्षक लगातार विद्यालयो से अनुपस्थित रहते है। अनेक विद्यालयो मे ताला लटकते हुए भी देखा जा सकता है।

इसी प्रकार का मामला झरकुओ संकुल अन्तर्गत आदिवासी बहुल्य प्राथमिक शाला पाठा का प्रकाश मे आया है। जहां पर विगत दिवस 19 जनवरी को विद्यालय मे ताला लटकता रहा तथा विद्यालय आये छात्र वापिस अपने घर चले गयें। क्योकि विद्यालय मे कोई भी शिक्षक उपस्थि नही रहा। स्थानीय लोगो ने संबंधित पदस्थ शिक्षको पर कार्यवाही की मांग की है।