रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में कल्पसूत्र का वाचन पूर्ण, आज होगा बारसा सूत्र का वाचन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ सितम्बर ;अभी तक ; चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में श्री केसरिया आदिनाथ श्रीसंघ के द्वारा विविध धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। प्रतिदिन पर्यूषण पर्व में रात्रि 8.30 बजे प्रभु भक्ति का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में धर्मालुजन पहुंचकर धर्मलाभ ले रहे है। मल्हारगढ़ के संगीतकार नवीन असवाल प्रतिदिन यहां भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दे रहे हैं कल रात्रि में उन्होंने भगवान आदिनाथजी की भक्ति की अभिव्यक्ति करने वाले गीत ‘‘बोलो जयकारा, जयकारा मेरे दादा का जयकारा’’ की प्रस्तुति दी। इसके बाद उन्होंने ‘‘लिखा है ऐसा लेख दादा, लिखा है ऐसा लेख’’ की प्रस्तुति भी दी। जिसे सभी ने सराहा।
प्रतिदिन हो रही है आंगी रचना-
चौधरी कॉलोनी के नवीन जैन मंदिर में श्रीसंघ के द्वारा भगवान आदिनाथजी, शांतिनाथजी, नेमीनाथजी व मुनि सुव्रत स्वामी की प्रतिमाओं व अन्य देवी देवताओं की आकर्षक आंगी की जा रही है। इस आंगी रचना को देखने पूरे मंदसौर के धर्मालुजन मंदिर में आकर प्रतिमाओं के दर्शन वंदन का धर्मलाभ ले रहे है।
कल्पसूत्र का वाचन पूर्ण- साध्वी श्री विशुद्धप्रज्ञाजी व साध्वी श्री उर्विताश्रीजी म.सा. के द्वारा पर्युषण पर्व में कल्पसूत्र का वाचन किया जा रहा है। कल शुक्रवार को इसका वाचन पूर्ण हुआ। पर्युषण के सातवे दिवस साध्वीगणों ने भगवान आदिनाथ से लेकर प्रभु महावीर तक सभी 24 तीर्थंकरों का जीवन चरित्र श्रवण कराया। धर्मसभा के उपरांत सुरेन्द्र कुमार जैन, नीतिन कुमार, कृष्णकात बोहरा परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की ई।
आज मनेगी संवत्सरी- आज अंतिम दिवस शनिवार को संवत्सरी का पर्व मनाया जावेगा। साध्वीजी के द्वारा प्रातः 8 से 11.30 बजे तक वारसा सूत्र का वाचन हागा उसके बाद चेत्र परवाड़ी निकलेगी। प्रतिक्रमण का समय सायं 4 से रहेगा। संवत्सरी पर्व पर सभी धर्मालुजन उपवास रखेंगे उसका पारणा 8 सितम्बर को प्रातः 7.30 बजे बाद अग्रवाल धर्मशाला में होगा।