चुनाव मैं साफ होने वाले है तो इन्हे बागेश्वर धाम याद आ गए, ये वोट के भूखे भेड़िए है – कृषि मंत्री

छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा १९ अगस्त ;अभी तक;  प्रदेश के कृषि एवं प्रभारी मंत्री कमल पटेल पांडूर्ना के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे इस दौरान कमल पटेल के बिगड़े बोल सामने आए जहा उन्होंने जिले से इस बार कमलनाथ के साथ उनके परिवार को भी अनाथ करेंगे
                          कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छिंदवाड़ पहुंचे जहा उन्होंने सर्किट हाउस मैं आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में शामिल हुए और स्मारक पट्टिका का लोकार्पण किया इस दौरान कांग्रेस के महापौर विक्रम अहके भी शामिल हुए है शहिद स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की है
                           वही पत्रकारों से चर्चा के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की कृषि मंत्री ने आइफा अवार्ड को लेकर कमलनाथ पर निशाना साधा कहा की 80 साल का बूढ़ा इंदौर चला गया, गुलशन ग्रोवर और कमलनाथ एक जैसे है
                       चुनाव मैं साफ होने वाले है तो इन्हे बागेश्वर धाम याद आ गए, ये वोट के भूखे भेड़िए है भाजपा मैं प्रत्याशी का कोई विरोध नहीं है पार्टी का जो निर्णय है वो होता है कांग्रेस मैं होता है देश कही जाए, पार्टी डूबे डूबे ये कांग्रेस पप्पू और नकुलनाथ को ही करेंगे
                     इस बार छिंदवाड़ा मैं कमलनाथ, नकुलनाथ हारेंगे और कांग्रेस का सफाया होगा, इस बार सातों विधानसभा सीट भाजपा जीतेगी लोकसभा भी जीतेंगे।   साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर निशाना साधा है