प्रदेश

प्रदेश का हाल  नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम के, शिवराजजी आप किस काम के- कमलनाथ

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ नवंबर ;अभी तक;  पूर्व मुख्यमंत्री एव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने मंच से मालवा वासियों को राम-राम, मालवा की भूमि को प्रणाम करते हुए अपने उद्बोधन की शुरुआत की । उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग धंधे चौपट हो गये, राशन की कालाबाजारी व बेरोजगारी में प्रदेश नम्बर वन बन गया । अब तो मालवा के संतरे पर भी टेक्स लगा दिया गया है। यह विधानसभा चुनाव मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकास सिर्फ 50 प्रतिशत कमीशन का, घोटालों का हुआ है। प्रदेश में पैसे दो, काम कराओं। प्रदेश में 1 करोड़ बेरोजगार लोग घर बैठे है। आज का नौजवान ठेका नहीं चाहता, कमीशन नहीं चाहता, रोजगार चाहता है। उन्होंने कहा कि  प्रदेश में मेरी सरकार ने मिलावट खोरों के खिलाफ युद्ध छेड़ा था। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के भाजपा नेताओं ने जमीनों पर कब्जे किये, उद्योग धंधे लगाने पर कमीशन लिया और प्रदेश को दिया तो सिर्फ महंगाई, भ्रष्टाचार, माफियावादी और घर-घर में शराब दी। हर विकास की योजना पर ताला लगा दिया।
 उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में शिवराज की झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है। कमलनाथ ने कहा कि मेरी क्या भूल थी कि मेरी सरकार इन्होंने गिरा दी क्या यह गलती थी कि मैंने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया, मैंने भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया, 100 रू. में 100 यूनिट बिजली दी । आपने कहा कि शिवराज जी आपको 18 साल में अब बहने, कर्मचारी, नौजवान, किसान याद आ रहे है ।  18 साल पहले याद नहीं आए क्योंकि वोट जो लेने हैं l
अब हम 100 यूनिट तक बिजली फ्री देंगे और 200 यूनिट पर बिजली बिल हॉफ देंगे। हमारी सरकार बनने पर सभी किसानो का कर्जा माफ फिर से शुरू करेंगे।किसानों के पुराने बिजली के बिल माफ करेंगे। 5 हार्सपॉवर तक की बिजली किसानों को फ्री दी जाएगी।  पुराने बड़े हुए बिजली बिल किसानों के माफ होंगे।  गलत मुकदमो में फंसाये गये किसानों के मुकदमें वापस होंगे।
पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि हम घोषणाएं नहीं करते वचन देते हैं। क्योंकि भारतीय संस्कृति की रीत है प्राण जाये पर वचन नहीं जाये। सरकार बनने पर सारे वचन पुरे किये जायेंगे। कांग्रेस की जिला प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल ने मध्यप्रदेश में कमलनाथजी की सरकार बनाने का आव्हान किया।
स्वागत भाषण देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मंदसौर विधानसभा प्रत्याशी विपिन जैन ने कहा कि भाजपा के कर्णधारों ने शिवना शुद्धिकरण में भारी भ्रष्टाचार किया। मंदसौर का मेडिकल कॉलेज श्री कमलनाथजी की देन है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन के साथ मिलकर मंदसौर का मास्टर प्लॉन भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाने के हिसाब से तैयार किया है।पूरी विधानसभा मैं एक ही ठेकेदार को ठेके मिले। आपने कहा कि भूमाफियां, अपराधी, भ्रष्टाचारी यह समझ ले कि कमलनाथजी की चक्की धीरे पीसती है पर बारिक पीसती है। मल्हारगढ़ विधानसभा प्रत्याशी परशुराम सिसौदिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में भ्रष्ट भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके। उन्होंने आरोप लगाया कि मल्हारगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री शराब माफियाओं और भूमाफियाओं को संरक्षण दे रहे है। सुवासरा विधानसभा प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने कहा कि हथियाई हुई साढ़े तीन साल की भाजपा सरकार में किसान कर्जें में डूब गया ।
पूर्व मंत्री एवं गरोठ से विधानसभा प्रत्याशी सुभाष सोजतिया ने कहा कि गरोठ क्षेत्र जिला मुख्यालय से 140 कि.मी. दूर हैं मैं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी से अनुरोध करता हूॅ कि कांग्रेस की सरकार बनते ही गरोठ विधानसभा क्षेत्र में उद्योगों को स्थापित किया जाए तथा इन उद्योगों में मशीनों से ज्यादा मानव कार्य करे जिससे क्षेत्र के लोगो को अधिक से अधिक रोजगार मिले।  आपने कहा कि गरोठ क्षेत्र संतरों के लिये जाना जाता है लेकिन संतरों के एक्सपोर्ट पर सरकार ने टेक्स लगाकर किसानों की कमाई को कम कर दिया है।

कार्यक्रम का संचालन मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्रसिंह तोमर व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. प्रीतिपालसिंह राणा ने किया l एवं आभार आमसभा प्रभारी व पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील ने माना। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारीगण, सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी, मोर्चा संगठन के जिलाध्यक्षगण व कार्यकारिणी के सदस्य, मण्डलम, सेक्टर, बीएलए, कांग्रेस महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में आमजन सभा में उपस्थित रहे।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने बताया कि आमसभा के मंच पर श्री कमलनाथ के समक्ष खिलचिपुरा के सरपंच इकबाल जी व जदयू जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमावत ने कांग्रेस की सदस्य सदस्यता ग्रहण  करी l  इससे पहले मंदसौर आगमन पर एयर स्ट्रीट पर श्री कमलनाथजी का स्वागत जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मंदसौर विधानसभा प्रत्याशी विपिन जैन, कांग्रेस की जिला प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल, आमसभा प्रभारी व पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील, सुवासरा विधानसभा प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने किया।
उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने दी।

Related Articles

Back to top button