प्रदेश

कलेक्टर कार्यालय परिषर मे गंदगी का अंबार, कहाँ सो रहे जिम्मेवार

दीपक शर्मा

पन्ना ११ फरवरी ;अभी तक; जहां एक ओर पूरे देश मे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभीयान का नारा दिया जा रहा है तथा उनके द्वारा कहा जा रहा है कि स्वच्छता से ही संपन्नता संभव है और स्वच्छता को लेकर पूरे देश के शहरो मे होड मची हुई है। कोन अव्वल आयेगा, वहीं दूसरी ओर पन्ना जिले मे स्वच्छता को लेकर प्रशासन तंत्र भारी उदासीन है। जिले का संचालन करने वाले मुखिया कलेक्टर ही उदासीन है तो अन्य अधिकारीयो से क्या उम्मीद की जा सकती है।

कलेक्टर कार्यालय परिषर मे जो दुकाने बनाई गई है उसके आस पास पूरे क्षेत्र मे कचरे के भारी ढेर लगें हुए है। लगता है जिले के जिम्मेवार अधिकारी कलेक्टर परिषर का ही भ्रमण नही करते और न ही किसी प्रकार की कोई व्यवस्थाए देखते है, क्योकि जहां चारो ओर कलेक्टर कार्यालय परिषर मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर कलेक्टर कार्यालय के अन्दर तथा बाहर बनाये गये पार्क एवं पौध शालाओ की स्थिती बदतर है। सभी पेंड पौधे सूख रहे है, पानी पौधो पर नही डाला जा रहा है और न ही किसी प्रकार की कोई साफ सफाई की जा रही है आखिर जिले के मुखिया एवं अधिनस्थ अधिकारी व्यवस्था मे क्यो लापरवाह बनें हुए है। यह प्रश्न खडा हो रहा है। जबकी इनकी जिम्मेवारी पूरी जिले की व्यवस्थाओ को देखने की है, लेकिन जिस प्रकार से जिले मे अव्यवस्था, भ्रष्टाचार, अराजक्ता का महोल चल रहा है, यह एक सोचनीय पहेलू है।

Related Articles

Back to top button