प्रदेश

केन बेतवा लिंक परियोजना प्रभावितों ने निकाली आक्रोश रैली, पन्ना कलेक्ट्रेट का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना १६ जून ;अभी तक; जिले में केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रभावित 8 ग्रामों के सैकड़ों रहवासियों ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमित भटनागर के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली के माध्यम से पन्ना कलेक्ट्रेट का घेराव कर ज्ञापन सौंपा और शासन प्रशासन पर गुमराह करने के आरोप लगाए इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पन्ना विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शिवजीत सिंह भैया राजा सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

                       बताया गया है कि लगभग 1 साल पूर्व अधिसूचना जारी हो चुकी है तथा केन्द्र सरकार द्वारा परियोजना के लिए 46 हजार करोड का बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है एवं विभाग द्वारा कार्य भी प्रारंभ किया गया है। लेकिन जिस प्रकार से यह परियोजना बनाई गई है, उक्त परियोजना से जहां एक ओर टाईगर रिजर्व का भारी क्षेत्र ढूब रहा है, वहीं दूसरी ओर इस योजना से खासकर पन्ना जिला को कोई लाभ नही मिल रहा है। बल्की पन्ना जिले की केन नदी का पानी बेतवा मे डाला जा रहा है। उक्त परियोजना से जिले के आधा दर्जन से अधिक ग्राम प्रभावित हो रहें है। ग्रामीणो को शासन प्रशासन द्वारा विश्वास मे न लेकर किसी प्रकार की कोई जानकारी नही दी गई मनमाने ढंग से जमीनो पर अधिग्रहण किया गया। जिससे ग्रामीणो में भारी आक्रोश है।

ग्रामीणो ने ज्ञापन मे उल्लेख किया कि परियोजना मे प्रभावित होने वाले परिवारो की ग्रामवार जानकारी उपलब्ध कराई जाये तथा प्रत्येक परिवार की जमीन सिंचित, असिचिंत, पेंड, कुआं, घर सहित अन्य संपत्ती का आंकलन कर केन्द्र सरकार द्वारा पूर्व में निर्धारित चार गुना मुआवजा दिया जाये। केन बेतवा लिंक परियोजना से प्रभावित होने वाले आदिवासी परिवारो के लिए भू अर्जन कानून पुनर्वास, पुनर्वव्यवस्थापन में उचित प्रतिकर अधिनिम 2013 की धारा 41 (4) के अनुसार बनाये जाने वाली विकास योजना का विवरण दिया जाये तथा ग्रामीणो को क्या क्या सुविधाए दी जानी है। वह स्पष्ट होना चाहीए तथा उससे ग्रामीणो को अवगत कराया जाना चाहीए। उक्त ज्ञापन मे शामिल होते हुए कांग्रेस नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिवजीत सिंह ने कहा कि हम गरीब परिवारो के साथ है तथा उनकी लडाई लडतें रहेगें। छतरपुर मे भी पन्ना तथा छतरपुर जिले के प्रभावित परिवारो के साथ शामिल होंगें एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगें।

ज्ञापन देने वालो मे श्यामलाल आदिवासी पूर्व सरपंच कटहरी, हर प्रसाद आदिवासी उपसरपंच कोडन, बबलू यादव पूर्व सरपंच गहदरा, राकेश तिवारी, फकीरा आदिवासी, गिरजा प्रसाद, गंगाराम, आनन्द, लछू, बाबूलाल, वृन्दावन, रज्जू, तुलसी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button