प्रदेश

शासन द्वारा निर्धारित उर्वरक दर से अधिक मूल्य लेने पर दुकानदार की शिकायत करे 09827089129, 094259 24134

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 7 नवंबर ;अभी तक;  शासन द्वारा निर्धारित उर्वरक दर से अधिक मूल्य लेने पर दुकानदार की शिकायत करे। जिसके लिए उक्त नंबर 09827089129, 094259 24134, दिए गए है। खाद में ब्लैक मेलिंग करने वाले की भी शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
जिले में उर्वरक की दरें निर्धारित है। जिसमें यूरिया 266.50/ प्रति रूपये बेग, सुपर फास्फेट पाउडर रूपये 425 प्रति बेग, सुपर फास्फेट दानेदार रूपये 465 प्रति बेग, सुपर फास्फेट बोरोनेटेड पाउडर रूपये 456.50 प्रति बेग, सुपर फास्फेट बोरोनेटेड दानेदार रूपये 498.50 प्रति बेग, डीएपी (18:46:00) रूपये 1350/- प्रति बेग, एनपीके (12:32:16) रूपये 1470 प्रति बेग, एनपीके 10: 26:26 रूपये 1470 प्रति बेग, अमोनियम फास्फेट सल्फेट (20:20:0) रूपये 1200 प्रति बेग, पोटाश रूपये 1700/- प्रति बेग है। यदि कोई दुकानदार अधित कीमत में खाद बेचता हो तो तुरंत शिकायत करें। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

Related Articles

Back to top button