बैंको द्वारा काटे जा रहे उपभोक्ताओ के पैसे, मनमाने ढंग से लगाये जा रहे अनावश्यक चार्ज

दीपक शर्मा

पन्ना २९ फरवरी ;अभी तक; पन्ना जिले में बैंको द्वारा बैंक मे खाता धारको के खातो से मनमाने ढंग से राशि काटी जा रही है। जिससे आम उपभोक्ता परेशान है। इसी प्रकार का मामला सेंट्रल बैंक पन्ना का प्रकाश मे आया है। किसानो को मिलने वाली दो हजार की राशि से लगातार राशि काटी जा रही है।

एक खाताधारक ने बताया कि मनमाने ढंग से 59-59 रूपये लगातार खाता से काटे जा रहें है। पूछने पर बैंक कर्मचारीयो द्वारा अभद्रता की जा रही है तथा लगातार उपभोक्ताओ का शोषण किया जा रहा है एवं पैसा काटकर उनके साथ धोखाधडी की जा रही है। स्थानीय लोगो ने संबंधित बैंको के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।