प्रदेश

खाटू श्याम मंदिर में 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बनाई जाएगी रंगोली

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर १९ जनवरी ;अभी तक; अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भक्तों में अपार उत्साह है। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदसौर में भी अयोध्या जैसी तैयारियां चल रही है। शहर सहित जिलेभर में मंदिर समितियों द्वारा मंदिरों में 22 जनवरी को विशेष आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई है। 22 जनवरी को सुबह से रात तक मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। दीप जलाकर खुशियां मनाई जाएगी, आतिशबाजी होगी। इसके साथ ही घर भी जगमगाएंगे। राम मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर पूरे शहर में धर्म ध्वजाएं लगाई जा रही है। साथ ही शहर के संजीत रोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर में 22 को राम मंदिर की प्रतिकृति की रंगोली बनाई जाएगी साथ ही कई आयोजन भी मंदिर समिति द्वारा किए जाएंगे।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदसौर के खाटू श्याम मंदिर में भव्य आयोजन होंगे। मंदिर समिति के अध्यक्ष शिवकरण प्रधान तथा ट्रस्टी नरेन्द्रसिंह चौहान ने बताया की 22 जनवरी को खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खाटू श्याम जी का विशेष श्रृंगार सुबह 9 बजे एवं आरती, शाम 6 बजे 11 ढोल के साथ महाआरती का आयोजन किया जाएगा। महाआरती के पश्चात शाम 6:20 पर भव्य आतिशबाजी की जाएगी। मंदिर परिसर में अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर लगभग 50 फिट की रंगोली बनाई जाएगी। रांगोली पर 2100 दीपक लगाए जाएंगे साथ ही पूरे मंदिर परिसर में आकर्षक साज सज्जा एवं फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। आतिशबाजी के पश्चात राम सीता लक्ष्मण एवं हनुमान के बाल स्वरूप का मंदिर पर आगमन होगा इस कार्यक्रम के पश्चात प्रसादी के रूप में दो क्विंटल नुक्ती शुद्ध घी की सभी भक्तों को वितरित की जाएगी।
मंदिर समिति ने नगर की धर्मप्रेमी जनता  से आव्हान किया है की अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे।

Related Articles

Back to top button