मंदसौर जिले की दुग्ध सहकारी समितियों के अध्यक्षों, संघ प्रतिनिधियों व सचिवों की सामूहिक बैठक

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १८ अगस्त ;अभी तक;  उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सी बी सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं के के सिंह कालूखेड़ा की अध्यक्षता में दुग्ध संयंत्र मंदसौर से संबंधित मंदसौर जिले की दुग्ध सहकारी समितियों के अध्यक्षों / संघ प्रतिनिधियों / सचिवों की सामूहिक बैठक संस्कार मैरिज गार्डन मंदसौर में संपन्न हुई। बैठक में डॉ सीबी सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ उज्जैन, पूर्व संचालक दुग्ध संघ श्री अजहर हयात मेव, पूर्व संचालक श्री ब्रह्मानंद  पाटीदार पूर्व संचालक श्री उदयलाल गुर्जर एवं श्री सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया, पूर्व मार्केटिंग समिति अध्यक्ष उपस्थित रहे।

                          श्री कालूखेडा  द्वारा क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों के हित में उद्बोधन दिया गया। संघ की कार्य व्यवस्था को सराहते हुए किसानों को अधिक लाभ लेने के लिये पशुधन वृद्धि करने में प्रेरित किया गया साथ ही प्रबंध पक्ष को बैंक नीति सरल कराने की मांग एवं आसानी से किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के लिये कहा गया। बैठक में उपस्थित पूर्व संचालक द्वारा भी संबोधित करते हुए दुग्ध उत्पादकों की मूल आधारभूत मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया।

बैठक में उपस्थित अध्यक्ष  संघ प्रतिनिधी द्वारा अपनी मांगे रखी गई. दुग्ध संघ के सीईओ डॉ. सी बी सिंह द्वारा दुग्ध संघ की प्रगति एवं किसानों के हित में उठाए गए कदमों से अवगत कराया गया। दुग्ध संघ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, दुग्ध संघ का उज्जैन स्थित ट्रेनिंग सेंटर प्रदेश का पहला डिजिटलाइज्ड ट्रेनिंग सेंटर एवं दुग्ध संयंत्र मंदसौर आईएसओ प्रमाणित हो गया है। साँची घी में 60 प्रतिशत एवं पैक्ड दुग्ध विक्रय में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दुग्ध उत्पादक किसानों को नियमित दुग्ध का भुगतान किया जा रहा है। दुग्ध संघ द्वारा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत दुग्ध संस्थाओं का गठन, दुग्ध उत्पादक किसानों को केसीसी के अंतर्गत पशु उत्प्रेरण हेतु लोन एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का दुग्ध उत्पादक किसानों के लिये क्रियान्वयन किया जा रहा है। दुग्ध संघ किसानों से दूध कय कर साँची उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ उचित मूल्य पर उपलब्ध करा रहा है।

कार्यक्रम में प्रभारी उपमहाप्रबंधक क्षेत्र संचालन श्री एचसी पाटीदार, प्रबंधक क्षेत्र संचालन श्री एस के सोनी, प्रबंधक दुग्ध संयंत्र मंदसौर श्री रनवीर सिंह, प्रभारी क्षेत्र संचालन मंदसौर श्री एस एन शर्मा एवं सहायक पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री एस पी सिंह मिन्हास, प्रभारी गुण नियंत्रण द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया।