प्रदेश
पन्ना में संभागीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगता का कल मंत्री ब्रिजेन्द्रप्रताप सिंह ने किया शुभारंभ…तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
दीपक शर्मा
पन्ना २८ अगस्त ;अभी तक; पन्ना में संभागीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगता का कल मंत्री ब्रिजेन्द्रप्रताप सिंह ने शुभारंभ किया…यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम। संभागीय खो- खो 14, 19 वर्ष बालक/ बालिका प्रतियोगिता का मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पोलिटेक्निकल कॉलेज मैदान पर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद विधिवत उदघाटन किया…..
पन्ना में यह प्रतियोगिता 27.08.2023 से 29.08.2023 तक आयोजित की जायेगी….. इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में सागर संभाग के 288 खिलाड़ी छात्र / छात्राएं अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे और यहाँ से चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे…..
मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने उदबोधन में पढ़ाई के साथ साथ खेल के महत्व पर भी कहा कि अब पन्ना जिले से भी खिलाड़ी छात्र/छात्राएं राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो रहे है….खेलो इंडिया खेलो पन्ना …पन्ना में लगातार खेलो का आयोजन हो रहा है और इससे अब नई नई प्रतिभाएं भी सामने आ रही है…. अभी इसी वर्ष ग्वालियर में आयोजित बुशु राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सागर संभाग को पन्ना जिले से पहला गोल्ड भी प्राप्त हुआ है….निश्चित रूप से पन्ना के लिए ये गौरव की बात है….
जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा ने अपने प्रतिवेदन और स्वागत भाषण में प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये मंच से माननीय मंत्री महोदय को स्कूल शिक्षा विभाग पन्ना के ओर से धन्यवाद और आभार प्रकट किया….कार्यक्रम के अंत मे जिला शिक्षा अधिकारी श्री सूर्य भूषण मिश्रा ने माननीय मंत्री महोदय और सभी का आभार व्यक्त किया…..कार्यक्रम का संचालन राजकुमार रिछारिया ने किया.आज के उद्घाटन कार्यक्रम में सागर संभाग के 6 जिलों के जनरल मैनेजर, कोच के अलावा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना, अहमद खान जिला क्रीड़ा अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग, एन के मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह,ध्रुव प्रताप सिंह, शिव कुमार मिश्रा, मनोज खरे, शमीम खान, सृश्टि श्रीवास्तव, अमित परमार, नम्रता दुबे, अयोध्या प्रजापति, संदीप खरे, लॉरेन्स एट्स, पहलवान सिंह, शमीम सिद्दकी, विभा गुलाटी, बाबूलाल, राजा भइया, मनीष दुबे, अनीता चौबे, मीना दीक्षित, मीना तिवारी, देव प्रकाश , राजकुमार मिश्रा, अवधेश खरे, धीमान चंद तालुकदार, संतोष ओमरे, वैभव मिश्रा , मुस्तकीम , रामोतार, मुख्य रूप से उपस्थित रहे…..