प्रदेश

किसानों ने बाज़ार में ख़राब गुणवत्ता की कीटनाशक बेचे जाने को लेकर तहसीलदार रैपुरा को दिया ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना ५ सितम्बर ;अभी तक ;  रैपुरा क्षैत्र के किसानों ने एकजुट होकर तहसीलदार रैपुरा को ज्ञापन दिया जिसमे उल्लेख किया गया कि बाज़ार में ख़राब गुणवत्ता के कीटनाशक बेचे जा रहे है। जिससे खरपतवार नष्ट नहीं हो रहे और किसान वर्ग परेशान हो रहा है।

नीरज बड़ागाँव ज़िला महासचिव युवक कांग्रेस ने स्वयं को किसानपुत्र बताया और किसान होने के नाते तहसीलदार रैपुरा से अनुरोध करते हुए कहा कि जल्द ही नकली कीट नाशक बेंचने वालो पर कार्यवाही की जाये। नहीं तो क्षेत्र के किसान बड़ा आन्दोलन शासन, प्रशासन के खिलाफ करेगें। ज्ञापन देने वालों में ललित शर्मा अजयपाल बुंदेला पुष्पेन्द्र लोधी सत्यम उम्मेद डीलन इन्द्रपाल सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button