श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम संपन्न
दीपक शर्मा
पन्ना २५ अगस्त ;अभी तक ; शास.कन्या उ.मा.वि.देवेन्द्रनगर में भगवान श्रीकृष्ण के शिक्षा, मैत्री, जीवन दर्शन एवं भारतीय विशिष्ट परंपराओं योग आदि पर व्याख्यान माला वा सॉस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण व मॉ सरस्वती के चित्र पर पूजन-अर्चन व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत शुरूआत की गई। तत्पश्चात् विद्यालय की छात्राओं द्वारा कृष्णभक्ति से ओतप्रोत भजन, गीत, सुमधुर संगीत, नृत्य आदि प्रस्तुतियॉ देकर दर्शकदीर्घा को भावविभोर कर दिया।
विद्यालय की शि्िक्षका श्रीमती प्रतिभा तिवारी एवं शिक्षक धीरेन्द्र शुक्ला ने अपने व्याख्यॉन में भगवान श्रीकृष्ण के शिक्षा, मैत्री, योग आदि जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। तत्पशचात् शिक्षिका श्रीमती गनेश कुमारी बहन जी ने कृष्ण भक्ति मय भजन गाकर सबका मन मोह लिया, इस दौरान प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि शास्त्रों में भगवान श्रीकृष्ण को परम मित्र की संज्ञा दी गई है, उन्हें कर्मयोगी कहा गया है। उक्त कार्यक्रम मे अनेक लोग उपस्थित रहें जिसमें मुख्य रूप से संगीता कुजूर, अरूणा श्रीवास्तव, उमा मिश्रा, वंदना मिश्रा, दीपाली रैकवार, रामनारायन पाठक, आत्माराम शर्मा, नीरज पाठक, मुकेश खरे, मनुराज बाजपेयी, सीताशरण पटले, सी.पी प्रजापति, विपिन अग्रवाल आदि।