प्रदेश
संयुक्त स्थानकवासी जैन समाज के सामूहिक पारणे हुए, क्षमापना पर्व भी मना
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ९ सितम्बर ;अभी तक ; सोमवार को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संयुक्त स्थानकवासी जैन समाज द्वारा संवत्सरी के उपवास रखने वाले व पर्युषण पर्व में तप तपस्या करने वाले श्रावक श्राविकाओं के लिये सामूहिक पारणे का आयोजन किया गया। संजय गांधी उद्यान नईआबादी में सम्पन्न हुए इस सामूहिक पारणे में हजारों की संख्या में स्थानकवासी जैन समाज के श्रावक श्राविकायें शामिल हुए और उन्होंने पारणे का धर्मलाभ लेकर एक दूसरे से क्षमा याचना कर क्षमापना पर्व भी मनाया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए कांतिलाल रातड़िया ने बताया कि विगत 31 वर्षों की परम्परा को कायम रखते हुए संयुक्त स्थानकवासी जैन समाज के द्वारा संवत्सरी के उपवास रखने वाले श्रावक श्राविकाओं व पर्युषण पर्व में तीन, आठ व उससे अधिक तप करने वाले तपस्वियों के लिये सामूहिक पारणे का आयोजन इस वर्ष भी किया गया। इसमें मंदसौर नगर के स्थानकवासी जैन समाज के अंतर्गत आने वाले सभी श्रीसंघों के श्रावक श्राविकाये शामिल हुए और उन्होनंे एक दूसरे से मिच्छामी दुक्कड़म कहते हुये क्षमायाचना की। सोमवार को संजय उद्यान में प्रातः 7 से प्रातः 10.30 बजे तक यह आयोजन सभी स्थानकवासी जैन समाज के सहयोग से किया गया।