कुएं से मोटर निकालने के उद्देश्य उतरे 2 किसानों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण उनकी मौत

आनंद ताम्रकार
बालाघाट १० जुलाई ;अभी तक;  बालाघाट जिले के  लालबर्रा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम उदासी टोला पांडरवाणी में आज लगभग 3:00 बजे 40 फीट गहरे कुएं से मोटर निकालने के उद्देश्य उतरे 2 किसानों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई।
                                  घटना की सूचना मिलने पर लालबर्रा तहसीलदार  पुलिस एसडीओपी वारासिवनी एसडीएम वारासिवनी कामिनी ठाकुर प्रभारी थाना प्रभारी विजय बघेल सरपंच अनीश खान पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे हुए कुए से दोनों किसानों के शव को बाहर निकालने के लिए एस टी ई आर एफ और होमगार्ड की टीम बुलाई गई 2 घंटे बाद उनका सव बाहर निकाला गया।
                          पुलिस सूत्रों के अनुसार किसान फत्तेलाल पंचेश्वर  सहित दोनों मृतकों के  खेत  में धान की रोपाई का काम चल रहा था आज लगभग 3:00 बजे फतेह लाल पंचेश्वर के खेत की कुएं में लगी मोटर खराब हो गई।  मोटर को बाहर निकालने के लिए रामलाल पिता बोधी लाल नागेश्वर 27 वर्ष पहले उतरा  और उसका जीजा फत्ते लाल पंचेश्वर रस्सी लेकर खड़ा रहा हालकी मोटर कुए 15 फीट अंदर लगी थी  रामलाल जैसे ही  मोटर निकालने उतरा शोर मचाते हुए नीचे गिर गया इसी बीच फतेह लाल पंचेश्वर ने जीवन लाल पिता मनसुख पंचेश्वर 50 वर्ष ग्राम पांडर बानी  को आवाज लगाई जिसके बाद जीवन लाल पंचेश्वर कुए में उतरा तो वह भी जहरीली  गैस के प्रभाव से नीचे पानी में गिर गया दोनों की मौत हो गई दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं कल मंगलवार को उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा