लीनेश क्बल ने महिलाओ को बांटा सुहाग का समान

दीपक शर्मा

पन्ना १२ फरवरी ;अभी तक; लीनेस क्लब पन्ना द्वारा विगत 6 वर्षों से सामाजिक कार्य किया जा रहा है क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज कल्याण और जरूरतमंदो की मदद करना है। लीनेस क्लब पन्ना अपने सेवा कार्यों को करते हुए अपने समाज से जुड़ी हुई रीति रिवाजो का भी बहुत अच्छे से निर्वहन करता है जिसमें क्लब की चेयरपर्सन श्रीमती राखी पाटकर ने अपना विषय हल्दी कुमकुम का चुनते हुए अपने निवास स्थान पर अपने  क्लब सभी सदस्य बहनों एवं अन्य सुहागिन महिलाओं को हल्दी कुमकुम लगाकर साथ में तिल के लड्डू और सुहाग का सामान भेंट किया। प्राचीन काल से ही हिन्दू धर्म में कुमकुम को भाग्य का प्रतीक और हल्दी को पवित्र माना जाता रहा है।

इस रस्म में क्लब की अध्यक्ष शिखा पांडे, सचिव शालिनी जायसवाल, कोषाध्यक्ष शशिबाला त्रिपाठी, चेयरपर्सन मनीषा दीक्षित, चेयरपर्सन निधि पटैरिया, रचना पाटकर स्मिता पाठक, उषा मिश्रा, अंजलि सिंह, सीता सिंह चौहान, श्वेता गुप्ता, संगीता राय, आशा गढ़पाले एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।