प्रदेश

लायंस डायनेमिक ने डिगांवमाली में 500 विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री प्रदान की

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर  १७ अक्टूबर ;अभी तक; लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक ने ‘‘गांव चलो सेवा करो’’ प्रकल्प के तहत ग्राम डिगांवमाली स्थित स्कूल में लायन मनीषा सोनी के सहयोग से 500 विद्यार्थियों को पाठ्यसामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि गांव के बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं होती है, जरूरत है तो उसे पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की। शिक्षा किसी भी बच्चे के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हथियार है जिसके बलबूते वह दुनिया की किसी भी मुसीबत का सामना करके उस उसे आसानी से हल कर सकता है इसलिए आवश्यक है कि हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचे और वह देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। आपने ग्रामवासियों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को हर हाल में स्कूल भेजकर पढ़ाई कराएं।
                                     इस अवसर पर क्लब मेंबर चित्रा मण्डलोई, मनीषा सोनी, रीमा सैनी, नीलम जैसवानी, ललिता मेहता सहित विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चित्रा मण्डलोई ने किया एवं आभार मनीषा सोनी ने माना।

Related Articles

Back to top button