प्रदेश
लायंस क्लब गोल्ड ने महू-नीमच रोड़ पर वृहद पौधारोपण किया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ जुलाई ;अभी तक; लायंस क्लब गोल्ड द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण का पौधारोपण जिला वन अधिकारी संजय रायखेडे के मार्गदर्शन में महू नीमच रोड पर किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी कपिल नाहटा का विशेष सहयोग मिला ।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी कपिल नाहटा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ समाज के हर वर्ग तथा हर नागरिक की अपनी ज़िम्मेदारी निभाना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति जब इस अभियान से जुड़ेगा, तभी हम पर्यावरण को वर्तमान और भविष्य के लिए संरक्षित कर पाएंगे।
स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रण व पर्यावरण संरक्षण का संवर्धन करना होगा। वर्तमान समय में अधिक से अधिक पौधरोपण करना ही पर्यावरण संरक्षण का एकमात्र अचूक उपाय है।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जोन अध्यक्ष दिनेश बाबानी, क्लब कोषाध्यक्ष विनोद उकावत, श्री सोनी, दिनेश बाबानी, रामगोपाल गुप्ता, वीरेंद्र सिंह चौहान, मनोज मित्तल, संजय पारिख, विनोद उकावत, सिद्धार्थ अग्रवाल, सिद्धार्थ भंडारी, अर्पित नामदेव, वन विभाग सुपरवाइजर कारू सिंह चौहान आदि उपस्थित थे ।
स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रण व पर्यावरण संरक्षण का संवर्धन करना होगा। वर्तमान समय में अधिक से अधिक पौधरोपण करना ही पर्यावरण संरक्षण का एकमात्र अचूक उपाय है।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जोन अध्यक्ष दिनेश बाबानी, क्लब कोषाध्यक्ष विनोद उकावत, श्री सोनी, दिनेश बाबानी, रामगोपाल गुप्ता, वीरेंद्र सिंह चौहान, मनोज मित्तल, संजय पारिख, विनोद उकावत, सिद्धार्थ अग्रवाल, सिद्धार्थ भंडारी, अर्पित नामदेव, वन विभाग सुपरवाइजर कारू सिंह चौहान आदि उपस्थित थे ।