प्रदेश
लॉयन्स क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा दस पी. एच. डी. डिग्री एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ वी.एस.एस. कुमार का बहुमान किया गया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ सितम्बर ;अभी तक ; मंदसौर यूनिवर्सिटी के सभाकक्ष में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में नवागत उप कुलपति प्रोफे. डॉ. वी. एस. एस. कुमार का लॉयन्स क्लब मन्दसौर डायनेमिक के सदस्यों द्वारा मंदसौर यूनिवर्सिटी के छात्रों से अपने अनुभव एवं कौशल को साझा कर उन्हें उन्नत बनाने के लिए शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा बहुमान किया गया।
इस अवसर पर लॉयन अध्यक्ष चित्रा मण्डलोई द्वारा डॉ. कुमार को मंदसौर क्षेत्र में पधार कर यहाँ के छात्रों के जीवन को अपने ज्ञान एवं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अनुभव की ऊर्जा से प्रकाशमान करने की शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
सम्मान पत्र का वाचन लॉयन सीमा जैन ने किया। सीनियर लॉयन सदस्यों सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, विनीता कीमती, नीलम जैसवानी के साथ ही कोषाध्यक्ष प्रीति रत्नावत के संग रीमा सैनी, मंजु सोनी ने शॉल प्रशस्ति पत्र द्वारा उपकुलपति डॉ कुमार को सम्मानित किया गया।
श्री कुमार ने इस सम्मान हेतु लॉयन्स क्लब मंदसौर डायनैमिक के सभी सदस्यों का ससम्मान धन्यवाद ज्ञापित कर मंदसौर के बच्चों को ज्ञान के नए सोपान गढ़ने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराई।
कार्यक्रम के अंत में प्रोजेक्ट चेयरपर्सन रीटा पारिख ने मंदसौर यूनिवर्सिटी , स्टाफ, सभी लॉयन सदस्यों का आभार प्रकट किया।
श्री कुमार ने इस सम्मान हेतु लॉयन्स क्लब मंदसौर डायनैमिक के सभी सदस्यों का ससम्मान धन्यवाद ज्ञापित कर मंदसौर के बच्चों को ज्ञान के नए सोपान गढ़ने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराई।
कार्यक्रम के अंत में प्रोजेक्ट चेयरपर्सन रीटा पारिख ने मंदसौर यूनिवर्सिटी , स्टाफ, सभी लॉयन सदस्यों का आभार प्रकट किया।