प्रदेश
लाइव ऑपरेशन कर दिखाया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ७ जून ;अभी तक; हाल ही में अहमदाबाद गुजरात में हर्निया सोसायटी ऑफ इंडिया की नेशनल कॉफ्रेंस में भारत सही सिंगापुर, यूके, ओमान, बंग्लादेश सहित अन्य देशों के 300 से अधिक सर्जन ने इस कॉफ्रेस में भाग लिया। मंदसौर के युवा चिकित्सक डॉक्टर प्रियंक चेलावत जनरल लेप्रोस्कोपीक सर्जन ने भी इस कॉफ्र्रेस में विशेष भूमिका निभाते हुए जेड्यूस हॉस्पिटल में दूरबीन द्वारा हर्निया का लाइव ऑपरेशन कॉफ्रेस में उपस्थित चिकित्सको को करके दिखाया। मंदसौर के चिकित्सा जगत में यह एक नया कीर्तिमान है कि मंदसौर के किसी चिकित्सक ने अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर किसी सर्जरी को लाइव किया और उसे सबके संबोधित कर प्रदर्शित भी किया।
चेलावत हॉस्पिटल के जनरल लेप्रोस्कोपीक सर्जन डॉ प्रियंक चेलावत ने बताया कि हर्निया सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा अहमदाबाद में लेप्रोस्कोपीक (दूरबीन) से होने वाले सर्जरी से विभिन्न देशों से आए चिकित्सकों ने अपना – अपना प्रदर्शन किया। यह पहला अवसर है जब मंदसौर के किसी सर्जन ने अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के चिकित्सकों के सामने लाइव ऑपरेशन करके दिखाया।