प्रदेश

तमंचे के बल पर साढ़े सात लाख  रूपये  की लूट करने वाले पांच बदमाशों क़ो पुलिस ने गिरफ्तार किया

पुष्पेंद्र सिंह
टीकमगढ़ 21 जून  ;अभी तक; जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर बल्देवगढ़ थाना के इमलाना में सरे राह तमंचे के बल पर साढ़े सात लाख  रूपये  की लूट करने वाले पांच बदमाशों क़ो बुधवार क़ो पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है!
                         पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने’ भाषा ‘क़ो बताया कि घटना उस वक्त की है जब वीरेंद्र अहिरवार 6जून क़ो उक्त रकम लेकर बाइक से टीकमगढ़ की ओर आ रहे थे उसी दौरान इमलाना और डारगुवा के बीच काले रंग की पल्सर पर सवार कपड़े से मुँह छिपाये तीन बदमाशों ने उन पर पहले डंडे से वार किया और बाद में तमंचा दिखाकर रूपये ले भागे थे! उन्होंने बताया कि वीरेंद्र एक पेट्रोल पम्प पर काम करते हैं और उसी की वह रकम बैंक में जमा करने ले जा रहे थे!
                        एसपी काशवानी ने बताया कि बल्देवगढ़ थाने में घटना के सम्बन्ध में भादवि की धारा 394,34के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करके लुटेरों की गिरफ़्तारी के लिए उनकी जानकारी जुटाई गयी जिसके तहत साइबर सेल् के राडार पर विश्वप्रताप सिंह की लोकेशन पेट्रोल पम्प के आसपास दिखाई दी और एसपी काशवानी ने बताया कि उसी आधार पर उसे हिरासत में लेकर की गयी पूछताँछ में उसने उस लूट की घटना के बारे में अपने साथियों के नाम उगल दिए!
                        विश्वप्रताप की निशांदेही पर उसके पांच अन्य साथियों, राहुलसिंह, अभिषेक सिंह,क़ो जिले के ही उनके गांव से जबकि हेमंत राजपूत आकाश शर्मा,क़ो छतरपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है!उनका एक साथी हेमू त्रिपाठी पुलिस गिरफ्त से बाहर है,काशवानी ने बताया कि राहुल, विश्वप्रताप, अभिषेक टीकमगढ़ के और शेष तीनों बदमाश छतरपुर के रहने बाले हैं उन्होंने बताया कि इनके पास से लूटी गयी रकम, घटना में पिर्युक्त मोटर साईकिल बरामद किये गए हैं जबकि देशी कट्टा और इनके आपराधिक रिकार्ड का पता लगाया जा रहा है एस पी के अनुसार सभी आरोपी 19से 25साल आयु समूह के हैं!उन्होंने बताया कि इनमें फरार हेमू की शीघ्र गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं!उक्त लूट की घटना का दो सप्ताह में ही खुलासा होने से जिले की पुलिस की आम जन सराहना कर रहे हैं!

 

Related Articles

Back to top button