प्रदेश
दुष्कर्म के आरोपी के निवास पर प्रशासन का चला बुलडोजर, युवती को लव जिहाद मैं फसाकर अश्लील फोटो की थी वायरल
महेश चांडक
छिंदवाड़ा २५ अगस्त ;अभी तक ; जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया की चांद तहसील के मेघदौन निवासी नफीस पिता शेख मंसूरी ने लाल गांव निवासी विवाहिता महिला के साथ दुष्कर्म किया था जिसकी शिकायत पीड़िता के परिजनों ने की थी जिसके बाद दुष्कर्म आरोपी मोहम्मद नफीस के मकान को तोडने की प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की गई है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 64,351, बी एन एस के तहत मामला दर्ज किया गया है
चांद थाना क्षेत्र में विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। 11 अगस्त 2024 को मामला चांद थाना में दर्ज हुआ था। आरोपी ने पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की थी। इस मामले में पुलिस और प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है शनिवार को दुष्कर्म के आरोपी मोहम्मद नफीस के मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया
ज्ञात हो कि शासकीय भूमि पर बने मकान को जमीजोड़ कर दिया गया है . अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था इस मामले में हिंदूवादी संगठनों ने आरोपी का मकान सरकारी जमीन पर होने की शिकायत की थी . चौरई एसडीएम प्रभात मिश्रा के निर्देश पर जांच कराई गई थी जिसमें 1080 फीट पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया था कब्जा हटाने के लिए प्रशासन ने नोटिस भी दिया था शनिवार को अतिक्रमण सरकारी जमीन पर बने मकान को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया इस दौरान हिंदू संगठनों और ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत किया प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में 23 अगस्त तक अतिक्रमण हटाने आदेश दिया था आरोपी ने परिजनों ने अतिक्रमण नहीं हटाया आदेश का पालन न करने पर शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी का मकान तोड़ दिया
ज्ञात हो कि महिला के घर पर 11 अगस्त को जाकर आरोपी मोहम्मद नफीस ने उसके साथ दुष्कर्म किया था और उसको धमकी दी थी कि यदि किसी को बताया तो हम तेरी हत्या कर देंगे इस बात को लेकर भी महिला ने पुलिस को जो बात कही वह उसे आधार पर भी इस पर कार्रवाई की गई है वर्तमान में फिलहाल अभी नफीस जेल में है चांद पुलिस और भी मामले की जांच कर रही है