प्रदेश
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला जेल में महिला बंदियों हेतु रखा गया विशेष शिविर
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 8 मार्च ;अभी तक; प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्रीमान हर्ष सिंह बहरावत साहब के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर द्वारा जिला चिकित्सालय के सहयोग से जिला जेल मंदसौर में निरुद्ध महिला बंदियों हेतु विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने कहां कि आज महिला दिवस एक शुभ अवसर है जब जेल में निरुद्ध महिला बंदियों की सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि गंभीर बीमारियों के संबंध में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इन बीमारियों का शुरुआती स्तर पर जांच होकर पता लगा लिया जाए तो इनका इलाज किया जा सकता है । इन गंभीर बीमारियों के अतिरिक्त महिला बंदियों की सामान्य जांच एवं उपचार भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेल अधीक्षक श्री पीके सिंह ने बताया की महिलाएं प्रत्येक समाज की रोल मॉडल होती हैं। उनको शिक्षित एवं स्वस्थ रखना राज्य की जिम्मेदारी है इसलिए जेल में निरुद्ध सभी बंदियों के स्वास्थ्य के प्रति शासन सजग एवं प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आज का स्वास्थ्य शिविर रखा गया है। उन्होंने जिला चिकित्सालय से पधारे डॉक्टर्स एवं उनकी टीम का आभार एवं शुक्रिया व्यक्त किया।
इस अवसर पर जेल उपाधीक्षक श्रीमती सुभद्रा ठाकुर, जिला चिकित्सालय से डॉ निशांत शर्मा, डॉ दुर्गेश सुनर्थी, डॉक्टर सलोनी जैन एवम प्रीति सूर्यवंशी उपस्थित थे ।