प्रदेश
अग्र उत्सव महिला क्लब ने मनाया लहरिया और तीज उत्सव
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ अगस्त ;अभी तक; अग्र उत्सव महिला क्लब के द्वारा 19 अगस्त शनिवार को लहरिया और तीज उत्सव मनाया गया। संगीत और मेहंदी के साथ मनाये गये इस उत्सव में सभी ने एक दूसरे को तीज उत्सव की शुभकामनाएं दी ।
महिला क्लब संयोजक भारती अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि हमारी संस्कृति त्योहारों का महत्व है जिसे जब भी मौका मिले उत्सव आयोजित करते रहना चाहिए। संयोजक शशि अग्रवाल, कल्पना गर्ग के द्वारा भी तीज महोत्सव के बारे में विस्तार से बताया। लीडर्स पिंकी गोयल,अंजू मित्तल,प्रमिला गोयल,रानी अग्रवाल,रिंकू गोयल शालिनी सिंहल के द्वारा तीज के उत्सव पर सबको वेलकम गिफ्ट देकर और टीका लगाकर स्वागत किया गया। सामूहिक रूप से मेहंदी का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसकी प्रायोजक श्रीमती शशि अग्रवाल थी
रानी अग्रवाल को मिला बेस्ट लहरिया क्वीन का खिताब-
भारती दिलीप अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर बेस्ट लहरिया क्वीन कांपटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती रानी अग्रवाल को बेस्ट लहरिया क्वीन का खिताब दिया गया और श्रीमती आशा अग्रवाल और पूजा अग्रवाल को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। तीज गेम के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार श्रीमती वीणा सीहल प्रथम चेतना गोयल द्वितीय, अलका अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ साथ ही लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया जिसमें अर्चना गोयल शशी अग्रवाल माधुरी गर्ग को मिला । इसी के साथ तीज के ऊपर तंबोला गेम का आयोजन किया गया जिसमें कविता गर्ग माधुरी गर्ग शशि अग्रवाल खुशबू सिंहल, अनीता मित्तल रेनू मित्तल रानी सिहल कविता गोयल पिंकी गोयल के द्वारा प्राइज जीते गए । सभी अग्र महिलाओं से कार्यक्रम ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खुशियां बाटी।