प्रदेश

महिलाओं की खाद्य सुरक्षा हो रही सुनिश्चित-नेहा दस्तक महिला समूह की कार्यशाला का हुआ समापन

दीपक शर्मा

पन्ना १७ जून ;अभी तक; विकास संवाद समिति पन्ना द्वारा संचालित दस्तक परियोजना के अंतर्गत गठित महिला समूहों के प्रतिनिधियों का दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन पन्ना के संकल्प गार्डन में किया गया। इस कार्यशाला में महिलाओं को पोषण नेतृत्व क्षमता विकास आजीविका स्वयं द्वारा किये गए काम एवं संगठनात्मक विकास हेतु संवाद किया गया।

                                      इस आयोजन में 25 गाँव से 50 महिलाओं के द्वारा सहभागिता की गई कार्यशाला में सहजकर्ता की भूमिका सतना से श्रीमति मंजू चटर्जी विकास संवाद भोपाल से श्रीमति नेहा एवं विकास संवाद पन्ना टीम के साथियों द्वारा निभाई गई विकास संवाद समिति के जिला समन्वयक रविकांत पाठक द्वारा कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और दो दिन की कार्यशाला को बिषय बार बताया गया जिसमे महिला सशक्तिकरण सामुदायिक निगरानी कुपोषण को ख़त्म करने हेतु सामुदायिक साझा पहल आजीविका के नए स्रोतों का सृजन पूरे साल हेतु घर में सब्जियों का उत्पादन जैविक खेती को बढ़ावा देना मोटे अनाजों का संरक्षण जल संरक्षण लैंगिक भेदभाव पर संवाद इसके बाद इन्होने ने बताया की हम प्रतिबर्ष 25 गाँव से महिला समूहों के दो-दो साथियों को कार्यशाला में शामिल करते और कार्यशाला में पोषण आजीविका सामुदायिक संगठनों की मजबूती हेतु दो दिन की कार्यशाला में संवाद स्थापित करते है  साथ में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की पूरी जानकारी साझा करते है कार्यशाला में विकास संवाद समिति भोपाल से नेहा जी के द्वारा भागीदारी की गई और दस्तक महिला समूहों के कामों के बारे में संवाद किया तो महिलाओं के द्वारा बताया गया की गाँव ज्यादातर परिवार किचिन गार्डन, बीज बैंक मुर्गी पालन पानी के कामों एवं मशरूम से जुड़ कर काम कर रहे है इन्होने कहा की हमने परियोजना क्षेत्र के कुच्व्ह्ह गाँव में जाकर भ्रमण किया तो वर्तमान में मुर्गी पालन किचिन गार्डन सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं मातृत्व हक योजनाओं से वंचितों को जोड़ने का काम हुआ है। जिससे परिवार की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई है कार्यशाला में शामिल पृथ्वी ट्रस्ट से समीना यूसुफ ने समूह की महिलाओं को आजीविका से जोड़ने हेतु प्रक्रिया तथा योजनाओं के सन्दर्भ में जानकारी दी गई।
6

Related Articles

Back to top button