प्रदेश

माँ नारायणी माता मेवाड़ा सेन समाज महिला मण्डल ने फलदार पौधे लगाये

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १० जुलाई ;अभी तक;  माँ नारायणी माता मेवाड़ा सेन समाज महिला मण्डल मंदसौर के तत्वावधान में श्री सत्यनारायण की बगीची खानपुरा में हारसिंगार आंवला बिलपत्र पपीता पीपल गुलाब के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर महिला मण्डल संरक्षक श्रीमती शांतिदेवी मारोठिया सांई कृपा, अध्यक्ष श्रीमती कलादेवी गंगवाल, लाभार्थी ज्योति सेन सीतामऊ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान सत्यनारायण की बगीची में पपीता, जामफल, इमली आदि पौधे रोपे गये व उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
                            इस अवसर महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती कलादेवी गंगवाल ने कहा कि पर्यावरण का ध्यान रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। पर्यावरण और मनुष्य दोनों एक दूसरे पर आश्रित है। हम अपने चारों ओर के वातावरण को संरक्षित करना तथा उसे जीवन के अनुकूल बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।
                         इस दौरान अध्यक्ष कलादेवी गंगवाल, शांतिदेवी मारोठिया, पुष्पा मारोठिया, संगीता पंवार, मनोरमा साईवाल, राजेश्वरी मारोठिया, पूजा परिहार, ज्योति सेन, विनिता मारोठिया, अदिती बैरागी, कल्पना बैरागी, स्वाती चौहान, हेमलता पंवार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव कृष्णा सेन ने किया व आभार स्वाती चौहान ने माना। उक्त जानकारी सोनाक्षी मारोठिया ने दी।

Related Articles

Back to top button