जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मण्डल ने फूल व फलों के पौधे रोपे
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ अगस्त ;ै तक ; श्री जांगडा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर द्वारा हरियाली महोत्सव के अंतर्गत हरियाली अमावस्या पर वृहद पौधा रोपण किया गया । श्रीमती शांति फरक्या (यातायात सभापति नगरपालिका मंदसौर)के सौजन्य से महादेव विहार रामटेकरी की बगिया में फूल व फलों के कई पौधे रोपे गए ।आम व जामुन की
गुठलियों का भी रोपण किया गया ।
मंडल अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा कि वृक्ष ही इस धरती के गहने है। वृक्षों से ही हमारा अस्तित्व है ।हमारा कर्तव्य है कि हम इस धरती को हरा भरा रखें । सचिव प्रमिला संघवी ने कहा कि पौधारोपण करना तो सरल है लेकिन एक पौधे को वृक्ष बनाना एक शिशु को बड़ा करने के समान ही है अतःइन रोपित पौधों को बड़ा कर वृक्ष बनाने की जिम्मेदारी मंडल की सदस्या सुशीला मोदी व हंसा डबकरा को सौंपी गई है जो यहाँ नजदीक ही रहती ।उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाने की शपथ ली है ।इस अवसर पर हेमलता गुप्ता, सुनीता सेठिया,रानी रत्नावत, गीता पोरवाल, सुधा फरक्या, सुशीला मोदी,आशा सेठिया, ममता मोदी, गुणमाला धनोतिया, विजयलक्ष्मी महाजन, पल्लवी फरक्या आदि सदस्याएं उपस्थित थी ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने दी।