प्रदेश

सजैस महिला प्रकोष्ठ द्वारा सामूहिक क्षमापना के साथ तपस्वियों व शिक्षकों का किया बहुमान

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २५ सितम्बर ;अभी तक ;   सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की पयुर्षण पश्चात् की मिटिंग रखी गयी। जिसमें सामूहिक क्षमापना, तपस्वियों का बहुमान व जैन धर्म को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने वाले ज्ञानवाटिका के शिक्षकों का सम्मान किया गया।
                                             कार्यक्रम श्री सकल जैन समाज के संयोजक श्री सुरेंद्र लोढा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी ,धर्मसेवी ,जहाज मन्दिर सीतामऊ के ट्रस्टी श्री अरविन्द बाबूलाल (लदुना वाले), विशेष अतिथि श्री सुरेश दसेडा सीतामऊ वाले वाले खतरगच्छ जैन श्रावक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भी कमल कोठारी, सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री दिलीप लोढा व महामंत्री प्रताप कोठारी थे।
                                               मुख्य अतिथि श्री अरविन्द ने अपने उदबोधन में कहा कि, समाज को आगे बढ़ाने के लिए सहिष्णुता व सर्व कल्याण की भावना आवश्यक है । सर्वे भवंतु सुखिन के भाव से ही एक सुखी समाज संस्कृत समाज निर्मित हो सकता है ।
श्री कोठारी ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में महिलाओं क विशेष योगदान है। अगली पीढ़ी मातृशक्ति ही तैयार करती है।
कार्यक्रम में सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की बीओडी मेंबर ने ने जैन 16 सतियों पर नृत्य प्रस्तुति दी। जैन दिवाकर धार्मिक पाठशाला जनकुपुरा के बच्चों ने नाटक की प्रस्तुति दी। बच्चों का पुरस्कार के प्रायोजक श्रीमती अमिता मुरडिया थी। कार्यक्रम के अन्य प्रायोजक में श्री अरविंद जैन व कमल कोठारी थे । कार्यक्रम में श्रीफल सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें श्रीमती मेघा गर्ग प्रथम, श्रीमती कुसुम जैन द्वितीय व श्रीमती रितिका श्रीमाल तृतीय रही। प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती पायल जैन थी।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अल्का जैन व डॉ राखी हिंगड ने किया। मंगलाचरण श्रीमती चंचल चोरडिया, श्रीमती सुनीता चौधरी श्रीमती सारिका नाहटा, डॉ. अंजलि जैन, श्रीमती निकिता कियावत ने किया। स्वागत भाषण व अतिथि परिचय डॉ. अंजलि जैन ने दिया। आभार श्रीमती रेणु खटोड़ ने किया।

Related Articles

Back to top button