महर्षि विद्या मंदिर पन्ना में मनाया गया कारगिल विजय दिवस
दीपक शर्मा
पन्ना २६ जुलाई ;अभी तक; महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री सी.बी.एस.ई. पब्लिक स्कूल पन्ना में ‘‘कारगिल विजय दिवस’’ मनाया गया, एवं कारगिल युद्ध के वींर शहीदों को ज्योति-प्रज्ज्वलन कर छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की गई।
तत्पश्चात् छात्र-छात्राओं ने देषभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिसमें ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगो जरा याद करो कुर्वानी‘’ गीत की प्रस्तुति से उपस्थित जन द्रवित हो गए, तथा जय हिंद एवं भारत माता की जय के नारों से विद्यालय सभाकक्ष गूंज उठा। तत्पष्चात् विद्यालय के ध्यान षिक्षक अरुण कुमार दीक्षित एवं शिक्षक सतीष चंद्र अवस्थी ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर ‘‘मेरा रंग दे बसंती चोला’’ देषभक्ति गीत से सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य पी.के.दीक्षित ने सभी को संबोधित करते हुए, देश की सेना एवं प्रत्येक सैनिक के प्रति कृतज्ञता का भाव रखने तथा देषभक्ति एवं देशहित में हमेशा अग्रसर रहने का आह्मन किया। एवं छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय षिक्षक दीपेन्द्र, पुष्पा यादव, पूर्णिमा मिश्रा, भावना विश्वकर्मा, उत्तम सिंह एवं शुचि दीक्षित की भूमिका सराहनीय रही।