प्रदेश

अमानगंज के प्रमुख बालाजी सरकार मंदिर में चोरी, लाखो का समान ले गये चोर

दीपक शर्मा

पन्ना २८ अगस्त ;अभी तक; अमानगंज नगर के प्रमुख देव स्थान में एक श्री श्री 1008 श्री बालाजी सरकार मंदिर में 26/27 की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर रसोईघर भंडार गृह और मेहमान कक्षा के ताले तोड़ लाखों रुपए का सामान पार कर दिया।

                       इस घटना के विषय में ज्ञात हुआ है कि हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी शनिवार को मंदिर में तकरीबन 12ः00 बजे तक रामायण पूजा पाठ समिति के द्वारा आयोजित किया जा रहा था।  तदुपरांत 12ः00 के बाद समिति के सदस्य और पुजारी मंदिर में ताला लगाकर अपने-अपने घर की ओर आ गए और सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ पाया। पुजारी ने तत्काल ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाना अमानगंज को दी गई तथा मंदिर की समिति के सदस्यो को बुलाकर घटना से अवगत कराया।

पुजारी राम प्रकाश द्विवेदी पिता राजाराम द्विवेदी और समिति के सदस्य आशीष मोदी संजय चतुर्वेदी सहित विभिन्न सदस्यों की उपस्थिति में पुलिस थाना में लिखित आवेदन दिया गया और पुलिस ने अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध धारा 457/380 का मामला दर्ज किया। ज्ञात हो उक्त मंदिर थाना से चंद कदम की दूरी पर है स्थित है, इसके बावजूद चोरो द्वारा बेखोफ हो कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। स्थानीय लोगो ने जल्द ही आरोपीयों को पकडने तथा मामले का खुलासा किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button