प्रदेश

छात्र-छात्राओं के अपार उत्साह के बीच मंदसौर में संपन्न हुआ कैरियर गाइडेंस सेमिनार

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १५ अप्रैल ;अभी तक; अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा  संगठन के संयुक्त तत्वाधान में पोरवाल छात्रावास मंदसौर में दूसरी बार कैरियर गाइडेंस सेमिनार संपन्न हुआ
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया एवं युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र उदिया ने बताया कि सेमिनार में अपार उत्साह के साथ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेहा  मुजावदिया एवं श्याम  मुजावदिया ने  छात्रों को करियर के बारे में सुनहरे भविष्य के लिए उन्हें करियर से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया एवं छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निराकरण किया कार्यक्रम के शुरुआत में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती  एवं टोडरमल  को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  कार्यक्रम के अतिथि बंशीलाल धनोतिया नीमच संरक्षक अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, मुकेश पोरवाल नीमच राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महासभा ,गोविंद डबकरा  पिपलिया मंडी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन, जगदीश चौधरी मंदसौर अध्यक्ष पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट ,देवीलाल फरक्या सुवासरा कार्यकारी अध्यक्ष पोरवाल साख सहकारी बैंक, अशोक पोरवाल देवास प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन रामगोपाल घाटिया मंदसौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, श्रीमती सुनिता गोविंद मुजावदिया प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा ,राजेंद्र संघवी देवास पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महासभा ,सुरेश धनोतिया मंदसौर कोषाध्यक्ष  पोरवाल कुटुंब सहायक संस्था, देवेंद्र मरच्या मंदसौर एडवोकेट उपाध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ, पंकज पोरवाल नागदा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, गौरव रत्नावत मंदसौर एडवोकेट विशेष आमंत्रित सदस्य अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन,   रामचंद्र पोरवाल समाज अध्यक्ष पोरवाल समाज सुवासरा ,डॉ. पवन मेहता मंदसौर वरिष्ठ चिकित्सक सिध्दी-विनायक , मुकेश कारा अध्यक्ष पोरवाल समाज सीतामऊ एवं शिक्षा मंत्री अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, कृष्णकांत मोदी मंदसौर उपाध्यक्ष पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, गौरव मांदलिया युवा सगठन जिला अध्यक्ष महिदपुर रोड का सम्मान कार्यक्रम के मुख्य सुत्रधार  मांगीलाल सेठिया मंदसौर राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय पोरवाल महासभा ,नरेंद्र उदिया मंदसौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन,  जगदीश घाटिया मंदसौर जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन, महेंद्र मुजावदिया मंदसौर प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, प्रदीप  घाटिया मंदसौर प्रदेश संगठन मंत्री अखिल भारतीय पोरवाल महासभा,रामगोपाल रत्नावत टकरावद वाला वाला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन, , ओमप्रकाश चौधरी कोरोमंडल मंदसौर, गोविंद मुजावदिया मंदसौर पूर्व अध्यक्ष पशुपतिनाथ सोशल ग्रुप, सुनील  डबकरा मंदसौर राष्ट्रीय संगठन मंत्री महासभा, मनीष मुजावदिया मंदसौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारती पोरवाल महासभा ,अनिल चौधरी होंडा मंदसौर, अनिल चौधरी इंडेन नाहरगढ़ वाला, राधेश्याम गुप्ता एमपी मोटर्स मंदसौर, पवन सेठिया कयामपुर वाला द्वारा किया गया।
सरस्वती वंदना अर्चना प्रदीप  घाटिया द्वारा सरस्वती वंदना की गई अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि केरियर गाइडेंस सेमिनार के आयोजन  से समाज के युवाओं को नई दिशा मिलती है
अखिल अखिल भारतीय युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा ने अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के संयोजक बंशीलाल  धनोतिया ने अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र संघवी ने छात्र-छात्राओं को संबंधित किया एवं करियर गाइडेंस सेमिनार की प्रशंसा करते हुए छात्र-छात्राओं को इस कैरियर गाइडेंस से होने वाले लाभ के बारे में बताया नेहा एवं श्याम मुजावदिया ने केरियर के साथ-साथ  छात्रों को  महत्वपूर्ण टिप्स दिए जो पढ़ाई के साथ-साथ  सामाजिक परिवेश के महत्व को भी बताया।
सेमिनार में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा गया  जिसमें प्रथम  पुरस्कार 3100 रुपये द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये उपरोक्त पुरस्कार अभिभाषक संघ के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र मरच्या द्वारा दिए गए
इसी कड़ी में अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के जिला अध्यक्ष गौरव मांदलिया द्वारा भी प्रथम पुरस्कार 1100 द्वितीय पुरस्कार 500  व तृतीय पुरस्कार के रूप में 500  रुपये दिए गए।
कार्यक्रम का सफल संचालन नेहा सर्राफ शामगढ़ द्वारा किया गया
नेहा सर्राफ द्वारा एक मोटिवेशनल सांग भी प्रस्तुत किया गया एवं  सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप घाटिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

Related Articles

Back to top button