पेंशनर्स संघ ने नौ सूत्रीय मांगो को लेकर विधायक को सौपा मांग पत्र
दीपक शर्मा
पन्ना २३ सितम्बर ;अभी तक ; प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा पन्ना द्वारा कर्मचारी नेता एवं जिला शाखा पन्ना के अध्यक्ष मुरारी लाल थापक के नेतृत्व में 9 सूत्री मांगों को लेकर क्षेत्रीय विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह को एक ज्ञापन सौपा है।
उक्त ज्ञापन में अनेक बिन्दुओं का उल्लेख किया गया है। प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की धारा 49 को समाप्त किया जाए, मध्य प्रदेश के पेंशनरों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अथवा स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किया जाए, केंद्र समान महंगाई भत्ता एवं एरियर का भुगतान किया जाए। केंद्र के समान राज्य पेंशनरो के आश्रित बेटी अविवाहित विधवा विकलांग बेटियों को आजीवन परिवार पेंशन प्रदान किया जाए, आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों के समान नियुक्ति दिनांक से नियमित वेतनमान दिया जाए, केंद्र के समान एवं प्रदेश के समस्त कर्मचारियों की भांति पेंशनर्स को भी चार प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जावे। उक्त ज्ञापन मे अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूपसे रमेश तिवारी, एवी प्यासी, अश्विनी प्रसाद पांडे, प्रमोद पाठक, राज नारायण सिंह, जेपी साहू, अरविंद कुमार खरे, वीपी त्रिपाठी एल पी पटेल, एसपी गंगेले, अमृतलाल वाल्मीकि, चंद्रप्रकाश वाल्मीकी, मंहगू लाल रैकवार, राकेश जैन, प्रदीप मिश्रा, चंद्रभान सेन, नरेश पाठक लखनलाल रैकवार, पीके रिछारिया, देवी दीक्षित, पी एन खरे, जगदीश प्रसाद खरे, काशी प्रसाद लोधी, ईश्वरदीन ओमरे, राजेंद्र रैकवार, लक्ष्मण प्रसाद सेन आदि उपस्थित रहे।