16 फरवरी को राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की उपस्थिति में आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर

आशुतोष पुरोहित
खरगोन 15 फरवरी ;अभी तक;   खरगोन के सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल की अगुवाई में सुशीला देवी उमराव सिंह पटेल सेवा संस्थान द्वारा 16 फरवरी को खरगोन शहर के बिस्टान रोड़ स्थित स्टेडियम मैदान में स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की उपस्थिति में किया जा रहा है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
16 फरवरी को टीबी मुक्ति, सिकलसेल जांच एव रक्तदान को लेकर खरगोन में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। टीबी एवं सिकलसेल की बीमारी आदिवासी समाज में अधिक पायी जाती है। इस शिविर के माध्यम से टीबी एवं सिकलसेल के मरीजों को चिन्हित कर उन्हें उपचार के लिए मदद दी जाएगी। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा टीबी के चिन्हित मरीजों को पोषण आहार किट का वितरण किया जाएगा और सिकलसेल के चिन्हित मरीजों को पात्रता के अनुसार दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस शिविर में अरविंदों हॉस्पिटल इंदौर के डॉक्टर्स की टीम सिकलसेल एवं अन्य बीमारी के मरीजों की जांच के लिए खरगोन आ रही है। आशा कार्यकर्ता, आंगवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, नर्सिंग की छात्राएं, छात्रावासों के बच्चों एवं कक्षा 8वीं, 9वीं, 11वीं के बच्चों की इस शिविर में सिकलसेल जांच की जाएगी।
शिविर में उपलब्ध रहेंगे ये विशेषज्ञ
सांसद श्री पटेल के जन्मदिवस पर स्टेडियम मैदान में स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, शिशु पेट रोग विशेषज्ञ, शिशु हार्माेन रोग विशेषज्ञ, शिशु कैंसर रोग विशेषज्ञ, स्त्री कैंसर रोग विशेषज्ञ, टीवी रोग विशेषज्ञ, बाल श्रवण बाधित विषय रोग विशेषज्ञ, स्तन कैंसर रोग, जनरल मेडिसिन, ओरल कैंसर एम्बुलेंस एवं सवाइकल कैंसर वेन जैसे विशेषज्ञ शिविर में उपस्थित रहेंगे।