केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री पर बीजेपी के ही नेता ने लगाए असमाजिक कार्य करने के आरोप, केंद्रीय मंत्री से बर्खास्त करने की मांग की
रवीन्द्र व्यास
छतरपुर १५ सितम्बर ;अभी तक ; छतरपुर में पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह के साथ मिलकर बीजेपी अजा मोर्चा के जिला महामंत्र लाल दीवान ने एक पत्रकार वार्ता की । जिसमे लाल दीवान ने केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक पर कई गंभीर आरोप लगाए। पूर्व मंत्री ने भी आरोप तो लगाए पर नाम लेने से बचते रहे। टीकमगढ़ सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक मोदी कैबिनेट में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हैं। बीजेपी नेता ने उन पर एक तरह से असामाजिक होने के आरोप लगाए हैं । इसी मामले को लेकर रविवार को पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और छतरपुर विधायक ललिता यादव ने मानवेन्द्र सिंह के आरोपों को सही बताकर सियासी सरगर्मी बड़ा दी है | दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने आरोपों तीखे जवाब दिए हैं |
बीजेपी कार्यकर्ता का शिकायती पत्र
उन्होंने इसका एक शिकायती पत्र भी प्रधानमंत्री मोदी को भेजा है। जिसमे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 एवं 2023 में नौगांव थाना क्षेत्र के दौरिया गांव के धीरज सिंह ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर सहयोग किया, और बीजेपी प्रत्याशी का विरोध किया। जिसके विरुद्ध हत्या एवं हत्या के प्रयास एवं कई अन्य संगीन धारा में प्रकरण दर्ज हैं । उसे केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार का संरक्षण प्राप्त है।इतना ही नहीं डॉ वीरेंद्र कुमार के 2024 में निर्वाचित होने के उपरांत दिल्ली निवास पर धीरज सिंह ठाकुर ने अपने साथियों सहित मंत्री महोदय का स्वागत किया। ये वही धीरज सिंह ठाकुर हैं जिन्होंने 2016 में दौरिया गांव आर एस एस कार्यकर्ता हंस राज अहिरवार की हत्या की थी। अहिरवार परिवार को सांत्वना देने आज तक मंत्री जी उसके घर नहीं गए ,पर हत्या के आरोपी के घर जरूर पहुंचे।धीरज सिंह ठाकुर ग्राम दौरिया के शासकीय तालाब के के अंश भाग पर अनाधिकृत रूप से कब्जा किए हुए हैं ।जिसका खुलासा कार्यालय कलेक्टर जिला छतरपुर के पत्र क्रमांक 718/ जिला पंचायत/ 2000/ एमजीएनआरईजीएस/ 2024 /दिनांक 16 4.2024 कलेक्टर हस्ताक्षरित्र पत्र के पालन में न्यायालय तहसील नौगांव जिला छतरपुर के पत्र क्रमांक 733/ 2024 दिनांक 10 6 2024 के आदेश के पालन में राजस्व दल ने स्थल का निरीक्षण किया और सीमांकन किया दिनांक 27 6 2024 को किया गया लेकिन केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के दबाव में कलेक्टर छतरपुर के द्वारा तहसीलदार नौगांव के प्रतिवेदन पर आज दिनांक तक शासकीय जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया गया हैl क्षेत्रीय लोगों से मोदी व भाजपा के नाम पर वोट पाकर अनुसूचित जाति जनजाति एवं सर्व समाज के गरीब व्यक्तियों के साथ अत्याचार करने वाले व्यक्तियों को डॉक्टर वीरेंद्र कुमार निरंतर संरक्षित करते हैं । पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं की अपेक्षा करते हुए अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का को संरक्षण प्रदान करते हैं। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में मंत्री के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें केंद्रीय मंत्री से बर्खास्त करने की मांग की |
केंद्रीय मंत्री विधायक निधि के कार्यों में भी लगाते हैं अड़ंगा:: मानवेंद्र सिंह
पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह जो की वर्तमान महाराजपुर विधायक कामाख्या प्रताप सिंह के पिता है, उन्होंने भी केंद्रीय मंत्री का बिना नाम लिए आरोप लगाते हुए कहा है की केंद्रीय मंत्री के द्वारा विधायक निधि के कार्यों में भी अड़ंगा लगाया जा रहा है,। उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक सभी की अलग-अलग निधियां हैं और सबका अलग-अलग योजनाएं और कार्यक्षेत्र है ।
जिले में हर विधायक परेशान : ललिता यादव
हस्तक्षेप के सवाल पर उन्होंने कहा पूरी विधानसभा में हर विधायक परेशान है आप बताइए जो भाजपा का काम ना करके कांग्रेस का काम करेगा रिकॉर्ड है आप उसे एक विभाग का सांसद प्रतिनिधि बनाएंगे क्या यह न्यायोचित है | वह सीनियर हैं हम सब उनका सम्मान करते हैं जी जान लगाकर सबने चुनाव में काम किया है भाजपा के वह हैं भाजपा के हम हैं तो पार्टी गाइड लाइन पर सबको चलना चाहिए |अपराधियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पोलिंग , काउंटिंग एजेंट कांग्रेस के रहे कुछ पर तो शराब के छापे भी पड़े ,उन्हें ऐसे लोगों को देखकर प्रतिनिधि बनाना चाहिए था | क्योंकि विधायक भी आपका है पार्टी के आप सीनियर हैं आप विधायक का सानिध्य नहीं लेंगे पार्टी के अकॉर्डिंग कार्य नहीं करेंगे तो कहीं ना कहीं हम लोगों को तकलीफ होगी | जो भाजपा का विरोध करने वाले के हौसले बढ़ते जाएंगे और जो चार माह पहले विरोध कर रहे हैं कांग्रेस के एजेंट है आप उनको सांसद प्रतिनिधि बना रहे हैं लेकिन हम लोग फिर भी चुप हैं क्योंकि हम लोग संगठन के कार्यकर्ता हैं पार्टी खुद देख रही होगी रिकॉर्ड देंगे पार्टी जब नहीं सुनेगी तभी तो विधायक आपके सामने कहूंगी |
आयातित लोगों के किसी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं ::डॉ वीरेंद्र कुमार
केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक ने मानवेंद्र सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर सीधा-सीधा तो कुछ नहीं कहा पर उन्होंने, भी बगैर नाम लिए मानवेन्द्र सिंह पर तीखा हमला बोला है | उन्होंने साफ किया कि मैं एक सीधा-साधा व्यक्ति हूं सीधी-सादी राजनीति करना जानता हूं मैं कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा हूं कार्यकर्ता का अपमान नहीं होने दूंगा मुझे अपने प्राण की बाजी भी लगाना पड़ेगी तो मैं कार्यकर्ताओं को जो किसी भी व्यक्ति के द्वारा नुकसान न होने दिया है ना होने दूंगा |
भाजपा के कार्यकर्ता हमसे भी पहले थे उनसे भी पहले थे और आयातित लोग अगर कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट देने लगे जिनके स्वयं का जो है ना उनको कितना समय हुआ ऐसे व्यक्ति अगर कार्यकर्ता को सर्टिफिकेट देने लगेंगे तो हमें किसी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है | हमारा कार्यकर्ता पीडियों से पार्टी का काम करता चला रहा है करता रहा है वह करता रहेगा उसके प्रति अगर जरा सा भी अन्याय होगा तो चाहे हमें शासन से बात करना पड़े चाहे किसी अन्य व्यक्ति से हम कार्यकर्ता का अन्याय नहीं होने देंगे |
पीएमओ में शिकायत के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीएमओ में शिकायत करें संगठन में शिकायत करें अच्छी बात है हम वहां जाएंगे तो बहुत सारी बातें निकालकर आएँगी | अपराधियों को सांसद प्रतिनिधि बनने के सवाल पर उन्होंने कहा यह पार्टी के कार्यकर्ता है अपराधी हैं तो इसे देखने का विषय कानून का है पार्टी का कार्यकर्ता जो वर्षों से काम करता चला आ रहा है वह कल तक अपराधी नहीं था आज अचानक वह अपराधी हो गया समाज के काम करने जनता के काम करने के लिए हर प्रतिनिधि अपने प्रतिनिधि बनता है वह प्रतिनिधि बनने की उसकी स्वतंत्रता होती है कुछ लोगों को यह लगता है की प्रतिनिधि बनने से उनके काम में खलल होगा दखलअंदाजी होगी यह उनका सोच हो सकता है लेकिन हमारा मानना है कि इस व्यवस्था से कार्यकर्ता की व्यवहारिक ढंग से मदद कर सकेंगे और लोगों के कार्य भी व्यावहारिक ढंग से हो सकेंगे मोदी पीएम में शिकायत के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी जी अगर पूछेंगे तो बताऊंगा संगठन में जब जाएगी तो वहां पर ही बहुत सारी चीज बताऊंगा और सारी चीज खुलकर सामने आएंगे |