मतदान दिवस के दिन सेक्टर ऑफीसर की महत्वपूर्ण भूमिका : कलेक्टर श्री यादव 

महावीर अग्रवाल
             मंदसौर 29 अक्टूबर ;अभी तक;  विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए सेक्टर ऑफीसरो को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में श्री जे. के. जैन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। विधानसभा निर्वाचन को व्यवस्थित , शांतिपूर्ण, पारदर्शी तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए पूरी कराने की जवाबदारी सेक्टर आफीसरों की सक्रियता पर निर्भर है। सभी सेक्टर ऑफीसर अपने दायित्वों का भलीभांति अध्ययन करें तथा निर्वाचन के दौरान उनका समुचित उपयोग करे। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सभी सेक्टर्स अधिकारी एवं जोनल अधिकारी उपस्थित थे।
                                                      कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया कि मतदान दिवस के अवसर पर सेक्टर ऑफीसर की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। मतदान दलों की हर समस्यां का निवारण तथा आयोग द्वारा चाही जाने वाली रिपोर्टिंग के लिए सेक्टर ऑफीसर जवाबदार रहेंगे। ईव्हीएम के कनेक्शन किसी भी परिस्थिति में आन करके नहीं किए जाने चाहिए। ओरिजनल पोल के पहले यदि मतदान हेतु उपयोग की जा रही मशीनों में से कोई भी यूनिट काम नही कर रही हो या खराब हो तो केवल खराब यूनिट बदली जाए। मतदान प्रारंभ होने के पूर्व माकपोल आवश्यक है। यदि माकपोल के बाद मशीन खराब होती है तो पूरी यूनिट बदली जाएगी। माकपोल में सेक्टर ऑफीसर अनिवार्यता उपस्थित रहे। सभी जोनल अधिकारियों को सीयू, बीयू, ईव्हीएम मशीन तथा व्हीव्हीपैट के कनेक्शन तथा उनमे आने वाले इरर की जानकारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। जिससे मतदान दल की किसी भी समस्यां का निराकरण कर सके। सेक्टर अधिकारी संबंधित रिटर्निग अधिकारी के प्रति जवाबदार रहेंगे। मतदान प्रभावित नही हो ये उनका प्रथम दायित्व है। यदि किसी भी तरह की समस्यां आती है तो उन्हें तत्काल रिटर्निग ऑफीसर को सूचित करना चाहिए।  प्रशिक्षण मे बताया गया कि व्हीव्हीपैट से परिवहन के समय ट्रांसपोर्ट बोर्ड पर ले जाना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में मतदान प्रारंभ होने के पूर्व व्हीव्हीपैट मशीन को प्रारंभ नही किया जाना है और न ही अपने स्तर पर टेस्‍टींग की जानी है। सेक्टर अधिकारियों को मतदान के दिन मतदान केंद्र पर किए जाने वाले निरीक्षण की जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारियों को कनेक्शन करने तथा मशीनो के कार्य करने का अभ्यास भी कराया गया।