प्रदेश
17 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान
दीपक शर्मा
पन्ना: २१ अक्टूबर ;अभी तक; भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवम्बर को होने वाले मतदान का समय घोषित कर दिया गया है। इसके अनुसार विधानसभा निर्वाचन के लिए पन्ना जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित किये गये कुल 901 मतदान केन्द्रों का मतदान 17 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पन्न कराया जायेगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को घोषित कार्यक्रमानुसार नाम निर्देशन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर सोमवार होगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा करने का कार्य 31 अक्टूबर मंगलवार को किया जायेगा। इसी प्रकार अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तारीख 2 नवम्बर गुरूवार की अपरान्ह 3 बजे तक होगी। आवश्यक होने पर मतदान 17 नवम्बर, शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।