पी.जी. कॉलेज में युवा मतदाताओं में जागरूकता हेतु मेहंदी रचना एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता सम्पन्न

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २१ अक्टूबर ;अभी तक;  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत महाविद्यालय के युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एन.एस.एस., एन.सी.सी. एवं खेल विभाग द्वारा दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत “मतदान की अनिवार्यता” थीम पर मेहंदी रचना एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु युवाओं को जागरूक किया गया ।

युवा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु छात्राओं ने अपने हाथ पर मतदान की अनिवार्यता पर मेहन्दी रची और सबको मतदान करने हेतु प्रेरित किया । मेहन्दी रचना प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डॉली दरियानी, द्वितीय स्थान पर राधिका बैरागी एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से अर्पिता चौधरी एवं नाज़िया विजेता रहीं । वहीं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रितु, द्वितीय स्थान पर डॉली दरियानी एवं तृतीय स्थान पर साक्षी माथुर विजेता रहीं । संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा एवं स्वीप नोडल प्रो. अनिल कुमार आर्य ने उपस्थित विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक कर शपथ दिलाई। महाविद्यालय के कैम्पस एम्बेसडर रवि राज शर्मा एवं भानु कारपेंटर ने कक्षाओं में विद्यार्थियों शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया।

इस अवसर एन.एस.एस. जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोरा मुवेल, डॉ. खुशबू मण्डावरा, डॉ. सीमा जैन, डॉ. श्वेता चौहान, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, प्रो. संतोष कुमार शर्मा, प्रो. के.के. टुटेजा, प्रो. रोशन सितारा, प्रो. राजेश भावसार समेत एन.एस.एस. के स्वयंसेवक उपस्थित थे।