प्रदेश

खरगोन जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 91 टेबल पर होगी

आशुतोष पुरोहित
खरगोन २८ मई ;अभी तक; लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत 13 मई को मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 04 जून 2024 को पीजी कॉलेज खरगोन में की जाएगी। मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं और प्रत्येक कक्ष में मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। इसके अलावा डाकमत पत्रों की गणना के लिए 06 एवं ईटीबीपीएस मतपत्रों की गणना के लिए 01 टेबल लगाया जाएगा। इस प्रकार जिले के छः विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 91 टेबल पर होगी।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगांव के 266 मतदान केन्द्रों की मतगणना 19 राउंड में पूरी होगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 बड़वाह के 253 मतदान केन्द्रों में से 252 केन्द्रों की गणना 18 राउंड में एवं 01 केन्द्र की गणना अंतिम 19 वें राउंड में होगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर के 250 मतदान केन्द्रों में से 238 की गणना 17 राउंड में एवं 12 केन्द्रों की गणना अंतिम 18 वें राउंड में होगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद के 253 मतदान केन्द्रों में से 252 की गणना 18 राउंड में तथा 01 मतदान केन्द्र की गणना अंतिम 19 वें राउंड में होगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185 खरगोन के 257 मतदान केन्द्रों में से 252 केन्द्रों की गणना 18 राउंड में तथा 05 केन्द्रों की गणना अंतिम 19 वें राउंड में होगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186 भगवानपुरा के 269 मतदान केन्द्रों में से 266 केन्द्रों की गणना 19 राउंड में तथा 03 केन्द्रों की गणना अंतिम 20 वें राउंड में पूरी होगी।
06 टेबल पर होगी डाकमत पत्रों की गणना
  लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत चुनाव कार्य में नियुक्त शासकीय सेवकों को डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। डाकमत पत्रों की गणना आगामी 04 जून को पीजी कॉलेज खरगोन में की जाएगी। डाकमत पत्रों की गणना के लिए कुल 06 टेबल लगाएं जाएंगे। 01 टेबल ईटीबीपीएस मतपत्रों की गणना के लिए लगाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button