मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत नगर के विभिन्न स्थानों से एकत्र की गई मिट्टी की शोभायात्रा निकली

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ अगस्त ;अभी तक;  नगरपालिका परिषद् मंदसौर के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एवं म.प्र. शासन के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत मंदसौर नगर लगभग 15 धार्मिक व ऐतिहासिक स्थानों से एकत्र की गई मिट्टी के कलश की शोभायात्रा मंदसौर में निकाली गई।
                                     विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर,  उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, भाजपा नेता मदनलाल राठौर, समाजसेवी अमरकांत गर्ग, रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन प्रीतेश चावला, नपा सभापतिगण निर्मला नरेश चंदवानी, श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, निलेश जैन, पार्षदगण श्रीमती सुनीता भावसार, गोवर्धन कुमावत, शैलेन्द्र गोस्वामी, गरिमा भाटी, कमलेश सिसौदिया, माया भावसार, दीपक गाजवा, विनय दुबेला, नंदलाल गुजरिया, राकेश भावसार, भारती पाटीदार, रमेश ग्वाला, पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुनील जैन महाबली, समाजसेवी पं. रविन्द्र पाण्डेय, सत्येन्द्रसिंह सोम, बंशीलाल टांक, राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान, सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यगण धर्मपालसिंह देवड़ा, के.सी. सोलंकी, शिक्षकगण गोपाल सुनार्थी, विजयसिंह पुरावत, समाजसेवी सुभाष गुप्ता, अर्चना गुप्ता, कैलाशचन्द्र पाण्डेय, रेणुका आचार्य, नपा के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एन.सी.सी. कैडेट आदि कई गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए। यह शोभायात्रा गांधी चौराहा स्थित विश्वपति शिवालय से प्रारंभ हुई तथा नगर के मुख्य मार्गों से होकर तेलिया तालाब पिकनिक स्पॉट पहुंची। यहां अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में नपा के जनप्रतिनिधियों ने शिलाफलम (शिला पट्टिका) का अनावरण किया। इस पट्टिका में मंदसौर नगर के 13 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का  नाम म.प्र. शासन के नियमों के अनुसार अंकित किया गया। तेलिया तालाब पिकनिक स्पॉट पर ली सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा के सामने नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने पंचप्रण (पांच संकल्प) कराये। यह उल्लेखनीय है कि मंदसौर नगर के 15 स्थानों से जो मिट्टी एकत्रित की गई है उसे दिल्ली भेजा जाएगा वहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश के नगरों व महानगरों की मिट्टी का पूजन करेंगे।
तेलिया तालाब पर आयोजित कार्यक्रम में मंदसौर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गर्ग के पुत्र अमरकांत गर्ग का नपा परिषद की ओर से शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री गर्ग ने भी अपने विचार रखे।
हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदीजी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के माध्यम से देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान देने का काम किया हैं देश की आजादी के लिये उन्होंने भी अपने प्राण दिये है उनके परिवार को सम्मान मिलना चाहिये।
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर ने कहा कि देश की आजादी में सभी धर्मों जातियों का योगदान है हमें इसे समझना चाहिये।
नपाध्यक्ष श्रीमती  रमादेवी  गुर्जर ने कहा कि 15 अगस्त को मंदसौर नपा ने नगर के 15 स्थानों से माटी एकत्रित की। मंदसौर की माटी में जो भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हुए है नपा आज उनके परिवार को सम्मानित कर रही है। कार्यक्रम का संचालन नपा सभापति निलेश जैन व विनय दुबेला ने किया तथा आभार क्षेत्रीय पार्षद गरिमा भाटी ने माना।