प्रदेश
4 लेन रोड निर्माण के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की चर्चा
मोहम्मद सईद
शहडोल, 15 जनवरी ; अभी तक ; नगर पालिका अध्यक्ष घनश्यामदास जायसवाल ने गत दिवस शहडोल दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट कर शहडोल के विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में चर्चा की। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रस्ताव प्रेषित कर शहडोल शहर के विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने की मांग भी की है।।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री जायसवाल ने वन टाईम इम्प्रूवमेंट पॉलिसी योजना के तहत 4 लेन रोड निर्माण के संबंध में उल्लेख कर अवगत कराया है, कि पाली रोड नए बाईपास (दूध डेयरी) से जयस्तंभ चौक एवं बाणगंगा बाईपास तिराहा से न्यू बस स्टैण्ड तथा लल्लू सिंह चौक से महाराणा प्रताप सिंह चौक (किया मोटर्स) तक शहर का मुख्य एवं व्यस्ततम मार्ग है, जो कि पुराना नेशनल हाईवे-78 था। मेरे द्वारा राज्य शासन एवं केन्द्र शासन से पत्राचार कर उक्त रोड को 4 लेन रोड निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया गया था। शासन से वन टाइम इम्प्रूवमेंट पॉलिसी योजना के तहत 4 लेन की स्वीकृति प्रदान की गई थी।
मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि एम.पी.आर.डी.सी. के अधिकारियों से चर्चा करने पर जानकारी मिली है कि उक्त रोड नगर पालिका परिषद शहडोल को निर्माण हेतु हस्तांतरण कर दी गई है। एम.पी.आर.डी.सी. द्वारा उपरोक्त मार्ग में कायाकल्प सड़क उन्नयन अभियान अंतर्गत सिर्फ मरम्मत कार्य हेतु नगर पालिका को अनुमति दी गई है ना कि हस्तांतरित की गई है। नगर पालिका द्वारा मात्र बी.टी. रिनुअल का कार्य स्वीकृत किया गया है। अतः पाली रोड नए बाईपास (दूध डेयरी) से जयस्तंभ चौक एवं बाणगंगा बाईपास तिराहा से न्यू बस स्टैण्ड तथा लल्लू सिंह चौक से महाराणा प्रताप सिंह चौक (किया मोटर्स) तक मार्ग वन टाईम इम्प्रूवमेंट पॉलिसी योजना अंतर्गत 4 लेन रोड निर्माण कार्य कराने की स्वीकृत दिलाने का कष्ट करें।
सोन में बैराज निर्माण की मिले स्वीकृति
नगर पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को पेयजल के संबंध में अवगत कराया कि वर्तमान में नगर में पानी सप्लाई सरफा से की जाती है जिसमें कोल माइन्स का पानी आता है। भविष्य में कोल माइन्स बंद होने पर नगर में जल संकट उत्पन्न होगा। जिसको दृष्टिगत रखते हुए सोन नदी में बैराज निर्माण कार्य अनुमानित लागत राशि 22 करोड़ की स्वीकृति हेतु कलेक्टर शहडोल के पत्र क्रमांक डी. एम. एफ/2023/400 दिनांक 05.10.2023 राज्य स्तरीय खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है तथा यू.आई.डी.एफ. (अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फण्ड) से भी स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है, किन्तु स्वीकृति अप्राप्त है।अतः मेरे द्वारा प्रस्तुत किए गये प्रस्ताव में स्वीकृति दिलाने का कष्ट करें।
सब्जी मंडी का निर्माण आवश्यक
अध्यक्ष श्री जायसवाल ने यह भी अवगत कराया कि वर्तमान मे नगर मे सब्जी मंडी शहर के मध्य में स्थित है, जिसमें अत्यंत भीड होने से आवागमन बाधित होता है। वर्तमान सब्जी मंडी जीर्णशीर्ण अवस्था में एवं काफी पुरानी है। संभागीय मुख्यालय एवं शहर की जनसंख्या को देखते हुए शहर के बाहर अत्याअधुनिक सब्जी मंडी निर्माण कार्य कराया जाना अति आवश्यक है। आम जनमानस की सुविधाओं को देखते हुए सब्जी मंडी निर्माण कार्य लागत राशि 05 करोड़ रुपए के प्रस्ताव की स्वीकृति दिलाने का कष्ट करें।