प्रदेश

श्रीमती मोनिक कोचट्टा के मासखमण की तपस्या पूर्ण

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर १७ जुलाई  ;अभी तक;  आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. की पावन प्रेरणा व मंदसौर में चातुर्मास हेतु विराजित प.पू. जैन संत साधु श्रेष्ठ पंडित रत्न श्री पारसमुनिजी .सा. आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्य में श्रीमती मोनिक राकेश कोचट्टा ने 31 उपवास (मासखमण) की तपस्या पूर्ण कर ली है।

                               सोमवार को श्रीमती मोनिका कोचट्टा ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में 31 उपवास की तपस्या के प्रत्याखान प.पू. संत श्री पारसमुनिजी से लिये। आज मंगलवार को तपस्वी बहन का मासखमण की तपस्या पूर्ण होने के बाद पारणा होगा। श्रीमती मोनिका कोचट्टा की तपस्या के अनुमोदनार्थ नवकार भवन में आयोजित धर्मसभा में धर्मालुजनों ने भी तप तपस्याये करने की घोषणा की जिसकी सभी ने अनुमोदना की। यह उल्लेखनीय है कि स्थानकवासी जैन समाज में तप तपस्या की अनुमोदना तप तपस्या से की जाती है। इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए धर्मालुजनों ने 15 व 11 उपवास करने की घोषणा की। धर्मसभा के उपरांत राकेश जैन कोचट्टा परिवार व भण्डारी परिवार रतलाम की ओर से प्रभावना वितरित की गई।

Related Articles

Back to top button