प्रदेश
श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल गरबा कर मतदान हेतु प्रेरित किया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २३ अक्टूबर ;अभी तक; श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल द्वारा नवरात्रि की अष्टमी पर देवी दुर्गा की आराधना के साथ गरबे का भव्य आयोजन रखा गया ।
महिला मंडल अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने बताया कि आयोजन के दौरान पारम्परिक गरबे,बच्चों के विशेष गरबे, डांडिया रास, कपल गरबे के साथ मटकी गरबा, दीपक गरबा,छतरी संग गरबा जैसी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शको का मन मोह लिया ।साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण मतदान की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए ,निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करे व शत -प्रतिशत मतदान हो इसके लिए महिला मंडल द्वारा गीत *लोकतंत्र का पावनतम त्यौहार आ गया है, जन गण मन की नींव का आधार आ गया है ।
चलो सब साथ चलेंगे, अपना मतदान करेंगे ।* पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी जिसमें “छोड़ो अपने सारे काम- पहले चलो करे मतदान”, “सोच समझकर करे मतदान- जो दागी हो उसको ना वोट करे”, “जाएं वोट डालने जाएं- अपना वोट काम में लाए”, “वोट डालने जाना है-अपना फर्ज निभाना है “, “वोट हमारा है अनमोल-कभी न लेंगे इसका मोल, “मत देना अपना अधिकार-बदले में न ले उपहार “, “वोट करे वफादारी से-चयन करे समझदारी से “,”देश के विकास में दे अपना योगदान-हर हाल में करना अपना मतदान “, “चुनाव जागरूकता का अभियान चलाओ, लोगों को मतदान के लिए जागरूक बनाओ “, “देश के विकास का लो संकल्प, चुनाव में मतदान कर चुनों सही विकल्प “,जैसे स्लोगन वाली पट्टीकाए महिलाओं के हाथों में थी ।साथ ही उपस्थित समाज जनों को शपथ दिलाई गई की सभी अपने मत का सदुपयोग करेंगे और मतदान अवश्य करेंगे । जय जय संतोष माता जय जय माँ गीत पर महिलाओं द्वारा दीपक हाथों में लेकर माॅ की आरती की गई। कार्यक्रम के अंत में सम्मिलित सभी समाज जनों ने माॅ दुर्गा को खिचड़ी का भोग लगाया और प्रसाद वितरित किया गया ।
इस अवसर पर मार्गदर्शक मंडल गीता धनोतिया, गीता पोरवाल, निर्मला मांदलिया, संतोष फरक्या, किरण मांदलिया अध्यक्ष कुसुम सेठिया,नपा सभापति शांति फरक्या, मिडिया प्रभारी प्रिया फरक्या, मनीषा गुप्ता, ममता रत्नावत,आशा सेठिया, सुधा फरक्या,साधना मांदलिया, संगीता मांदलिया,किरण पोरवाल, सुशीला घाटिया, प्रीतिबाला गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, माला मोदी, हंसा डबकरा, प्रीति मांदलिया, गायत्री मांदलिया, शालू काला, कल्पना रत्नावत, सारिका रत्नावत, सुमित्रा सेठिया, रानू सेठिया,संतोष मांदलिया, अनिता काला, विद्या गुप्ता, अलका मुजावदिया, अलका गुप्ता, ममता मांदलिया, पल्लवी मेहता, सुजाता सेठिया, सीमा उदिया, साधना गुप्ता, पार्वती मंडवारिया, सुनीता डपकरा, संगीता फरक्या, कविता गुप्ता, इंदु फरक्या, लीला मंडवारिया, रेखा पोरवाल, शकुन्तला फरक्या,ममता सेठिया, मधु सेठिया, अनिता चौधरी, गुणमाला धनोतिया, ममता मोदी, अर्चना मुजावदिया, ममता मुजावदिया, सीमा पोरवाल, वंदना डबकरा,सरिता गुप्ता ,रेखा गुप्ता, सरिता मांदलिया,उमा गुप्ता, अंजु उदिया, विद्या घाटिया,आशा पोरवाल, मनीषा सेठिया, उषा पोरवाल, शकुन्तला मोदी, सुशीला मोदी, आशा घाटिया, पूजा गुप्ता,किरण घाटिया मधु पोरवाल के साथ समाज के कई पुरुषि महिलाएं ,व बच्चे उपस्थित थे ।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमिला संघवी, हेमलता गुप्ता व निधि गुप्ता ने किया ।