प्रदेश

आचार्य देव श्री नयचंद्र सागर सुरीश्वर जी का रतलाम में चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश होगा

अरुण त्रिपाठी
रतलाम, 16 जुलाई ;अभी तक;  श्री देवसुर तपागच्छ चारथुई जैन श्री संघ गुजराती उपाश्रय रतलाम एवं श्री ऋषभदेव जी केसरीमल जी जैन श्वेतांबर पेढ़ी रतलाम के तत्वावधान में वर्धमान तपोनिधि पूज्य आचार्य देव श्री नयचंद्रसागर सुरीश्वर जी म.सा. एवं गणिवर्य डॉ. अजीतचंद्र सागर जी म.सा. साधु साध्वीगण के साथ रतलाम में चातुर्मास करेंगे। उनका मंगल प्रवेश 17 जुलाई को प्रातः होगा। प्रवेश जुलूस सुबह 08ः30 बजे अरिहंत ज्वैलर्स, चांदनीचौक से निकलेगा।
श्री संघ अध्यक्ष विनोद मूणत ने बताया कि रतलाम की धन्य धरा पर 43 वर्ष पूर्व दीक्षित हुए आचार्य देव श्री नयचंद्रसागर सुरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास होना गौरव की बात है। उनके साथ गणिवर्य श्री एवं अन्य साधु मण्डल और पूज्य साध्वी श्री अमीपूर्णा श्रीजी म.सा. एवं श्री अमीदर्शा श्रीजी म.सा. भी अन्य साध्वीगण के साथ रतलाम में वर्षावास करेगी। मंगल प्रवेश का जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होकर सैलाना वालो की हवेली, मोहन टॉकीज पहुंचेगा। चातुर्मास के दौरान प्रतिदिन आचार्य देव के प्रवचन मोहन टॉकीज में होंगे। उन्होंने धर्म प्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।

Related Articles

Back to top button