देवेश शर्मा
मुरैना 11 फरवरी ;अभी तक; मुरैना वन विभाग ने 32 घड़ियालों को चंबल नदी में छोड़ा है। इन घड़ियालों को श्योपुर जिले के चंबल नदी के पाली घाट पर छोड़ा गया है।
वन मंडल अधिकारी स्वरुप दीक्षित ने बताया कि वन विभाग ने 2 साल पूरे हो चुके उन घड़ियालों को छोड़ा है, जो कि चंबल नदी में रहकर अपने कुनबे में बढ़ोतरी कर सकते हैं। इन घड़ियालों को सुबह मुरैना स्थित देवरी घड़ियाल केंद्र से ले जाया गया। घड़ियालों को बक्सों में बंद करके, ट्रैक्टर ट्राली में लाद कर ले जाया गया। वहां जाकर श्योपुर के बीचो-बीच से बहने वाली चंबल नदी के पाली घाट पर ले जाकर इन घड़ियालों को छोड़ दिया गया।
वन मंडल अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने जिन 32 घड़ियालों को चंबल के पाली घाट पर छोड़ा है, उनमें 15 नर और 17 मादा घड़ियाल हैं। इन सभी घड़ियालों को पार्वती और चंबल नदी के संगम स्थल पर छोड़ा गया है। यह वह स्थल है जहां से श्योपुर जिले में चंबल नदी का बहना शुरू होता है।
- ,
- or
11