प्रदेश
नदियों एवं प्रकृति के लिए श्रमदान करने से आशीर्वाद के साथ स्वास्थ लाभ भी मिलता है
महावीर अग्रवाल
मंदसोर २७ जून ;अभी तक; लगातार श्रमदान का कार्य दसवे दिवस जारी है श्रमदान करने वाले पॉलिटेक्निक खनिज विभाग आईटीआई साथ सामाजिक संगठन श्रमदान करते हुए बड़ी लगन को निष्ठा के साथ इस अभियान को गति दे रहे हैं शासन प्रशासन ने अपनी जवाबदारी को शिव ना के जवाबदारी मानते हुए घाटो की सफाई एवं इस अभियान सबको साथ लेकर विभाग का कर्मचारी एवं अधिकारी ने अपनी जवाबदारी को मानते हुए मां शिवना के लिए जो श्रमदान किया है वह श्रमदान भगवान पशुपतिनाथ के प्रति गहरी आस्था थी।
यही कारण रहा कि हर विभाग ने शिक्षा के साथ बड़ी निष्ठा के साथ अभियान अनुव्रत बिना किसी नागा के अनवरत चलता रहा चलता रहा 30 तारीख को इस महाअभियान का बड़े उत्साह के साथ अगले वर्ष फिर हम शिवना पर मिलेंगे इस शपथ के साथ सभी ने संकल्प लिया है कि शिवना मां के श्रमदान के लिए हम जरूरी नहीं कि नदी की ही गंदगी निकाले हम भगवान पशुपतिनाथ के चारों तरफ जहां भी गंदगी दिखाई देगी इसके लिए बहुत शीघ्र समिति बनाई जाएगी।
शिवना शुद्धिकरण महाअभियान के समाजसेवी दैनिक श्रमदान के लिए आने वाले बंसीलाल टाक ने कहा कि मैं इसके लिए शपथ लेता हूं कि प्रतिवर्ष जून माह में हम भगवान पशुपतिनाथ की चारों तरफ शासन का लेकर अभियान चलाएंगे नगरपालिका के शिवेंद्र प्रताप सिंह मनीष भावसार के साथ उमेश सिंह बेस रमेश सोनी ने बताया कि मैं शिवना मां के प्रति असीम प्रेम करता हूं मैंने शपथ ली है कि जब भी शिवना में गंदगी दिखेगी मैं उसे हटाने के लिए अपना समय लगाता रहूंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डीके शर्मा श्री लोकेश पाटीदार पंकज गर्ग प्रमोद सिंह सोलंकी श्री विकास जी श्री गौरव जी अभिषेक राजपूत चैतन्य पांडे मनीष श्रीवास्तव बड़ी संख्या में श्रमदान करने वालों ने अपने इस क्रम को जारी रखा।
इस अभियान के साथ एक नई शुरुआत होने जा रही है प्रतिवर्ष श्रमदान करने वालों की संख्या बढ़ेगी इसके लिए समिति का गठन करने के लिए सत्येंद्र सिंह सोम एवं इंजीनियर सुनील व्यास स्तर पर समिति बनाकर शिवना शुद्धिकरण के अभियान पर कार्य करते रहेंगे शिवना के घाट पर पर सभी ने शपथ ली हम शिवना मां के अंदर कभी गंदगी नहीं डालेंगे ना कभी प्लास्टिक डालेंगे और जीवनदायिनी नदियों के लिए तन मन धन से कार्य करते रहेंगे श्रमदान के प्रभारी इंजीनियर सुनील व्यास इंजीनियर शिवेंद्र प्रताप सिंह नगर पालिका ने कहा है कि मात्र 2 दिन का श्रमदान शेष बचा है जनता से आह्वान है कि अभी भी अपनी भागीदारी कर सकते हैं 30 जून को अंतिम श्रमदान होगा यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम ने दी