प्रदेश

नगर पंचायत अमानगंज मे भारी आराजक्ता कीचड़ मे तब्दील सडके गंदा पानी पीने के लिए मजबूर लोग

दीपक शर्मा

पन्ना १७ जुलाई ;अभी तक; नगर परिषद अमानगंज की इन दिनो हालत बदतर है, चारो तरफ अराजक्ता का माहोल है, नगर के अनेक वार्ड कीचड़ मे तब्दील है, गंदगी का आलम चारो तरफ देखा जा रहा है। तथा नगर के लोगो को नगर परिषद द्वारा करोडो रूपये खर्च करने के बावजूद शुद्ध पेयजल ही नसीब नही हो रहा है।

नगर पंचायत अमानगंज में जबसे अध्यक्ष के पद पर सारिका खटीक पदस्थ हुई है, तब से क्षेत्र के हालत बदतर बनीं हुई है। नगर परिषद सिर्फ भ्रष्टाचारी, कमीशन खोरी मे तब्दील हो गई है। स्थानीय जनता की समस्याओं से अध्यक्ष का कोई सरोकार नही है। अभी विगत कुछ महिनो पूर्व अध्यक्ष श्रीमती खटीक तीस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार भी लोकायुक्त द्वारा की गई थी। बताया जाता है कि उनके द्वारा नगर विकास एवं आम जनता की समस्याओं से कोई सारोकार नहीं है। नगर परिषद से होने वाली आये ऐसे कार्यो में खर्च की जा रही है, जिसमें जिम्मेवारो को सिर्फ मोटा कमीशन मिल सकें। नगर के वार्ड क्रमांक 5 झिरिया मोहल्ला के लोगो का जीना मुश्किल है, क्योकि उक्त पूरा वार्ड गंदगी से तब्दील है तथा सड़क न बनने के के कारण वहां रहने वाले लोग दल दल में चलने के लिए मजबूर है। विद्यालय जाने वाले छात्र छात्राओं का दल दल से निकलना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगो ने बताया कि अनेको बार नगर परिषद को आवेदन देकर सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की गई। लेकिन उसके बावजूद नगर परिषद अध्यक्ष तथा सीएमओं द्वारा सड़क बनाने मे कोई दिलचस्पी नही ली गई है। वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक तथा नगर पंचायत अध्यक्ष होने के बावजूद अमानगंज नगर परिषद की स्थिती बदतर बनीं हुई है। स्थानीय वार्डवासीयों ने तत्काल सड़क निमार्ण कार्य कराये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button