प्रदेश

नागर ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान हाटकेश्वर का पाटोत्सव पर्व मनाया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १६ जुलाई ;अभी तक;  मंदसौर के महावीर कॉलोनी में स्थित श्री हाटकेश्वर मंदिर पर नागर ब्राह्मण समाज के सदस्यों द्वारा सपरिवार एकत्रित होकर पूरे विधि विधान से भगवान हाटेकश्वर एवं शिव परिवार के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पाटोत्सव पर्व भड़लीया नवमी पर मनाया गया। सर्वप्रथम भगवान का शाम 5 बजे से अभिषेक आचार्य प्रकाश नागर द्वारा सम्पन्न करवाया गया। इसके लाभार्थी प्रभाशंकर मेहता, श्रीमती मधु मेहता, श्री दिनेश, श्रीमती अनिता नागर बने। अभिषेक के बाद मूर्तियों का पुष्पों से भव्य एवं नवीन वस्त्रों को धारण करवाये जाकर महाआरती की जाकर प्रसादी वितरण की गई।
                         इस अवसर पर नागर समाज के डॉ. राजेन्द्र नागर, गोविन्द नागर, हरिश दवे, बालकृष्ण दवे, मोहन नागर, पं. मुकेश नागर, सतीश नागर, पुलकीत नागर, ओमप्रकाश नागर, तनय नागर, अभिषेक नागर, राहुल नागर, यश दवे, कार्तिक नागर, श्रीमती कलावती नागर, श्रीमती अर्चना दवे, श्रीमती भगवती नागर, श्रीमती रेखा नागर, श्रीमती खुश्बू नागर, श्रीमती निर्मला नागर, श्रीमती प्रतिभा नागर, श्रीमती कविता नागर, श्रीमती जया नागर, श्रीमती अनिता नागर, मधू नागर, मिताली मेहता एवं कई हाटकेश्वर भक्त सपरिवार सम्मिलित हुए।
                           सचिव सतीश नागर द्वारा आगामी श्रावण माह में सभी सामाजिक बंधुओं से प्रतिदिन दर्शन करने, प्रतिदिन अभिषेक करने, चतुर्थ सोमवार दिनांक 12 अगस्त 2024 को अभिषेक में भाग लेने, समाज की सदस्यता राशि जमा करने, प्रतिभा सम्मान समारोह के लिये बोर्ड परीक्षा, उच्च शिक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों की अंकसूची भेजने का आग्रह इनके परिवारों से करते हुए इसके लिये महिला शाखा एवं युवा शाखा के पदाधिकारियों से विशेष प्रयास करने का आग्रह किया गया। उक्त जानकारी समाज के सचिव सतीश नागर द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button